<p style="text-align: justify;"><strong>Bharti Airtel To Launch 5G Services:</strong> भारती एयरटेल भी 5जी मोबाइल सर्विसेज लॉन्च करने की तैयारी में है. एयरटेल अगस्त महीने में ही 5जी सर्विसेज की शुरुआत करने वाला है. कंपनी ने इसके लिए Ericsson, नोकिया और सैमसंग के साथ करार भी किया है. </p> <p style="text-align: justify;">एयरटेल के एमडी सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा है कि एयरटेल अगस्त महीने में ही 5जी सर्विसेज रोलआउट करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि नेटवर्क एग्रीमेंट तैयार हो चुका है और एयरटेल अपने कस्टमर्स को बेहतरीन 5जी कनेक्टिविटी देने के लिए दुनिया के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ काम करेगा. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Spectrum Auctioning) में सभी 22 टेलीकॉम सर्किल के लिए बोली लगाने वाली रिलायंस जियो ( Reliance Jio) 15 अगस्त, 2022 को अपनी 5जी मोबाइल सर्विस ( 5G Mobile Services) को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इस बात के संकेत भी दिए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">सात दिनों तक चले 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. जिसमें अकेले रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 59 फीसदी के करीब है. रिलायंस जियो ने कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है.रिलायंस जियो के बाद भारतीय एयरटेल ने सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="NRI: RBI की अप्रवासी भारतीयों को सौगात, BBPS के जरिए कर सकेंगे वतन में रहने वाले अपनों के यूटिलिटी बिल का भुगतान" href="
https://ift.tt/lZvwqm7" target="">NRI: RBI की अप्रवासी भारतीयों को सौगात, BBPS के जरिए कर सकेंगे वतन में रहने वाले अपनों के यूटिलिटी बिल का भुगतान</a></strong></p> <p><strong><a title="Home Loan EMI To Cost More: लगातार तीसरी दफा RBI ने कर्ज किया महंगा, जानें कितनी महंगी होगी होम लोन की EMI!" href="
https://ift.tt/oaODYPA" target="">Home Loan EMI To Cost More: लगातार तीसरी दफा RBI ने कर्ज किया महंगा, जानें कितनी महंगी होगी होम लोन की EMI!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZwoxBJe
comment 0 Comments
more_vert