अनंतनाग-कुपवाड़ा के बाद श्रीनगर में आतंकवाद पर सेना का प्रहार, 2 दहशतगर्द ढेर
<p style="text-align: justify;">श्रीनगर में जवानों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, मुठभेड़ शुरू हो चुकी है और अभी ऑपरेशन जारी है. उन्होंने ये भी बताया कि मौके पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम तैनात है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, अनंतनाग जिले के सिरहामा इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी कमांडर मारा गया जबकि कुलगाम में दूसरे ऑपरेशन में आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि रेडवानी बाला कुलगाम निवासी लश्कर कमांडर निसार अहमद डार, सिरहामा में मारा गया है. वह क्षेत्र में कई अपराधों और हत्याओं में शामिल था. 6 मई 2021 से एक्टिव था. इससे पहले पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने सिरहामा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था और तलाशी के दौरान जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे</strong></p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दूसरे ऑपरेशन में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के दमहल हंजीपोरा के चाकी समद गांव में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे. क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेरा और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू करने के बाद तड़के करीब चार बजे मुठभेड़ शुरू की. प्रारंभिक गोलीबारी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और घेरा तोड़ने के लिए हथगोले फेंके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Pakistan Political Crisis: इमरान की सरकार गिरने पर बोले शाहबाज शरीफ़- आज से पाकिस्तान में नई सुबह शुरू होने वाली है" href="https://ift.tt/K9rQeIt" target="">Pakistan Political Crisis: इमरान की सरकार गिरने पर बोले शाहबाज शरीफ़- आज से पाकिस्तान में नई सुबह शुरू होने वाली है</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Pakistan Political Crisis: गिरी इमरान खान की सरकार, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की हुई हार" href="https://ift.tt/9l51hkv" target="">Pakistan Political Crisis: गिरी </a><a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/JHqy6Ob" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a><a title="Pakistan Political Crisis: गिरी इमरान खान की सरकार, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की हुई हार" href="https://ift.tt/9l51hkv" target=""> की सरकार, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की हुई हार</a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MSDNXmv
comment 0 Comments
more_vert