
<p style="text-align: justify;"><strong>Ayushmann Khurrana Tribute Raj Kapoor Song:</strong> हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे राज कपूर साहब (Raj Kapoor) को भला कौन भूल सकता है. अपनी दमदार अदाकारी के दम पर राज कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को दुनियाभर में एक अलग पहचान दिलायी. इस बीच सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक मशहूर पाकिस्तानी एक्टर के साथ मिलकर गाने गा कर राज कपूर को खास श्रद्धाजंलि पेश कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयुष्मान खुराना और अली जफर ने राज कपूर को दी श्रद्धांजलि</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल साल 2017 के दौरान एक टीवी अवॉर्ड के शो के दौरान आयुष्मान खुराना और पाकिस्तान के जाने माने कलाकार अली जफर एक साथ नजर आए थे. ऐसे में अवॉर्ड मंच पर इन दोनों ही सुपरस्टारों ने बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर को स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयुष्मान और अली जफर की जोड़ी राज कपूर के सुपरहिट सॉन्ग जीना यहां मरना यहां, मेरा जूता है जापानी और प्यार हुआ इकरार हुआ जैसे शानदार गीतों को गाते हुए नजर आ रहे हैं. राज कपूर के लिए इस खास ट्रि्ब्यूट को देखकर अवॉर्ड समारोह में मौजूद हस्तियां तालियां बजाती हुई दिखाई दे रही हैं.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/ROSfcG-dgKQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>हिंदी सिनेमा की शान रहे राज कपूर </strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान का रुतबा राज कपूर की दम पर ही बना है. राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपने फिल्मी करियर के दौरान आग, आवारा, मेरा नाम जोकर, श्री 420 और संगम जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी. अपने जबरदस्त अभिनय और डायरेक्शन के लिए राज कपूर को आज भी याद किया जाता है. बता दें कि 2 जून साल 1988 को राज कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. </p> <p><a title="Payal Rohatgi Wedding: ग्रीन लहंगे में दिखा पायल रोहतगी का ब्राइडल ग्लो, आज संग्राम संग लेंगी सात फेरे" href="
https://ift.tt/BJX4QOl" target="">Payal Rohatgi Wedding: ग्रीन लहंगे में दिखा पायल रोहतगी का ब्राइडल ग्लो, आज संग्राम संग लेंगी सात फेरे</a></p> <p><a title="Bhagyashree की ये तस्वीरें देखी क्या? लग रही इतनी खूबसूरत कि फैंस बोले- तुम जलपरी हो" href="
https://ift.tt/MAc0Pzd" target="">Bhagyashree की ये तस्वीरें देखी क्या? लग रही इतनी खूबसूरत कि फैंस बोले- तुम जलपरी हो</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/P2uoKgO
comment 0 Comments
more_vert