MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Taj Mahal: ताजमल के बंद 22 कमरों को खोलने के लिए दायर हुई याचिका, कहा- इन्हें खुलवाकर ASI से जांच करवाई जाए

india breaking news
<p><strong>Taj Mahal:</strong> इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की गई है कि ताजमहल में बंद 22 कमरों को खुलवाया जाए और ऐएसआई से इनकी जांच कराई जाए. याचिका में दावा ये भी किया गया कि ताज महल में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हैं. जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में बीजेपी के मीडिया प्रभारी की ओर से ताजमहल को लेकर ये याचिका दायर की गई है.</p> <p>याचिकाकर्ता ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि, "मैंने एऐसआई से वालों से पूछा है कि ताजमहल में ये जो कमरों को बंद किया गया है इसका कारण क्या है? उन्होंने कहा कि मैंने मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर से भी पूछा कि इसका असल कारण क्या है जिसके जवाब में कहा गया कि सुरक्षा कारणों के चलते इन्हें बंद किया गया है."</p> <p><strong>किस के आदेश पर कमरे बंद हैं?</strong></p> <p>जिसपर याचिकाकर्ता ने उनसे पूछा कि, "किस के आदेश से इन्हें बंद किया गया है? जिसका इनकी तरफ से संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिला है. जिसके बाद मैंने ये याचिका लगाई." उन्होंने कहा कि, "ताजमहल कोई छोटी जगह नहीं है. इसका जवाब मिलना चाहिए कि आखिर ये कमरे बंद क्यों हैं." उन्होंने कहा कि, इन्ही कमरों की वजह से ताजमहल को लेकर अकसर विवाद खड़ा होता है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="Hanuman Chalisa Row: 'मेरे खिलाफ चुनाव जीतकर दिखाएं, विरासत में मिली कुर्सी', अस्पताल से निकलते ही नवनीत राणा का CM उद्धव को चैलेंज" href="https://ift.tt/pCqF9rz" target="">Hanuman Chalisa Row: 'मेरे खिलाफ चुनाव जीतकर दिखाएं, विरासत में मिली कुर्सी', अस्पताल से निकलते ही नवनीत राणा का CM उद्धव को चैलेंज</a></strong></p> <p>&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZklDeY1