
<p style="text-align: justify;"><strong>Vegetable snd Spices Supply:</strong> इस साल देश में कई महत्वपूर्ण मसालों, आलू, टमाटर और लाल और हरी मिर्च दोनों का उत्पादन 2020-21 की तुलना में 2021-22 में कम रहने का अनुमान है. बागवानी फसल और क्षेत्र के आंकड़ों के दूसरे अग्रिम अनुमान से पता चलता है कि फलों, सब्जियों और शहद के उत्पादन में सामान्य वृद्धि की उम्मीद है, जबकि मसाले, फूल, सुगंधित और औषधीय पौधों और रोपण फसलों के उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में कमी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्याज-आलू, टमाटर का कम रहेगा प्रोडक्शन</strong><br />डेटा के मुताबिक, 2020-21 में 26.64 मीट्रिक टन के मुकाबले प्याज का उत्पादन 31.70 मीट्रिक टन होने का अनुमान है. 2020-21 में 56.17 मीट्रिक टन की तुलना में आलू का उत्पादन 53.58 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है, जबकि 2020-21 में 21.18 मीट्रिक टन की तुलना में टमाटर का उत्पादन 20.34 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरी मिर्च का कम होगा प्रोडक्शन</strong><br />हरी मिर्च के लिए, यह पिछले साल 4.3 मीट्रिक टन की तुलना में इस वर्ष 4.2 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है, जबकि लाल मिर्च (सूखे) का उत्पादन पिछले वर्ष 1.8 मीट्रिक टन के मुकाबले 2 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या लोगों पर आएगा असर</strong><br />आलू और प्याज व्यापारी संघ के प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने इस सवाल पर कि क्या इन अनुमानों का बाजार कीमतों पर असर पड़ेगा, कहा, "ये मार्च 2022 तक के आंकड़े हैं जो सरकार अभी जारी कर रही है. लोगों ने मार्च तक उपज का उपभोग कर लिया है. बाजार में अब हमारे पास जो कुछ भी है वह अप्रैल, मई और जून का है, इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए." राजेंद्र शर्मा दिल्ली के फेडरेशन ऑफ फ्रूट एंड वेजिटेबल ट्रेड एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने ये यह भी कहा कि बाजार में मौजूदा उपज अक्टूबर तक उपयोग में रहेगी, क्योंकि बारिश के महीने इनमें से किसी से भी ज्यादा कुछ नहीं लाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फलो-सब्जियों का कुल उत्पादन क्या रहेगा</strong><br />कुल मिलाकर, फलों का उत्पादन 2020-21 में 102.48 मीट्रिक टन की तुलना में 107.10 मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जबकि सब्जियों का उत्पादन 2020-21 में 200.45 मीट्रिक टन की तुलना में 204.61 मीट्रिक टन होने का अनुमान है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मसालों का कम होगा उत्पादन</strong><br />मसालों में अजवाइन, इलायची, दालचीनी, धनिया, जीरा, जायफल और काली मिर्च का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में कम रहने का अनुमान है. कृषि विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि सभी प्रमुख वृक्षारोपण फसलों - सुपारी, काजू और नारियल का उत्पादन भी पिछले वर्ष की तुलना में कम होने का अनुमान है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुल बागवानी उत्पादन में आएगी तेजी</strong><br />हालांकि, कृषि और किसान कल्याण विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 में कुल बागवानी उत्पादन 341.63 मिलियन टन (एमटी) होने का अनुमान है, जो 2020-21 के उत्पादन में लगभग 7.03 मीट्रिक टन या 2.10 फीसदी की वृद्धि है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/J7B4KNM Fear: दुनिया में संभावित मंदी के लिए कितनी पुख्ता है सरकारों की तैयारी, कैसे रहें आप Ready-समझें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/HpYE0BU Ka Funda: बच्चे के जन्म पर कैसे करें निवेश, किन विकल्पों में रहेगा पैसा सेफ, जानें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1TXpnW5
comment 0 Comments
more_vert