Punjab Election 2022: जलालाबाद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को सुखबीर सिंह बादल ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात
<p><strong>Punjab Jalalabad Seat:</strong> पंजाब चुनाव को लेकर भी तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. लेकिन शिरोमणि अकाली दल भी अपना दावा कर रहा है. इस बीच अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ कांग्रेस ने मोहन सिंह फलियांवाला को मैदान में उतार दिया है. जिसे लेकर अब सुखबीर सिंह बादल ने जवाब दिया है. </p> <p><strong>सुखबीर सिंह बादल ने जताई खुशी</strong><br />अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पंजाब की जलालाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब कांग्रेस ने भी इस सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान किया तो सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस उम्मीदवार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, मैं उन्हें बेस्ट ऑफ लक कहना चाहता हूं. वो एक सीनियर नेता हैं. ये अच्छा है कि मेरे खिलाफ वो लड़ रहे हैं. </p> <p><strong><a title="ये भी पढ़ें - Punjab Election 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला के भदौड़ से भरा पर्चा" href="https://ift.tt/ux2ez6Wwa" target="">ये भी पढ़ें - Punjab Election 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला के भदौड़ से भरा पर्चा</a></strong></p> <p><strong>जलालाबाद सीट पर कांटे की टक्कर </strong><br />बता दें कि कांग्रेस ने जिन मोहन सिंह फलियांवाला को मैदान में उतारा है, उनका इस सीट पर काफी दबदबा माना जाता है. वो जलालाबाद से दो बार सांसद भी रह चुके हैं. इसीलिए इस सीट पर काफी कांटे की टक्कर मानी जा रही है. जहां सुखबीर सिंह बादल के लिए जीत काफी जरूरी होगी, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार का पाला भी हल्का नहीं है. यहां लंबे समय से शिरोमणि अकाली दल ही जीतती आ रही थी, लेकिन कुछ साल पहले हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने इस गढ़ में सेंध लगाने का काम कर दिया. इसीलिए अब यहां SAD वापसी के लिए इंतजार कर रही है. </p> <p><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election: चुनाव से पहले अखिलेश यादव को झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा सरकार मंत्री रहे शिव कुमार बेरिया" href="https://ift.tt/7BgvatHec" target="">ये भी पढ़ें - UP Election: चुनाव से पहले अखिलेश यादव को झटका, बीजेपी में शामिल हुए सपा सरकार मंत्री रहे शिव कुमार बेरिया</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/v5qkINc7W
comment 0 Comments
more_vert