MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Election 2022: BJP प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आगरा पहुंचे सीएम योगी, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, बोले- अवसरवादी है SP- BSP

UP Election 2022: BJP प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आगरा पहुंचे सीएम योगी, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, बोले- अवसरवादी है SP- BSP
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022:</strong> उत्तर प्रदेश और पंजाब में आने वाले चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है. वहीं बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है. कल उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/QIqz1uR7w" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> प्रचार के लिए बुलंदशहर पहुंचे थे. अब इसी क्रम में आज डोर टू डोर कैंपेन करने योगी आगरा पहुंचे हैं. उन्होंने वहां अपने संबोधन के दौरान SP और BSP पर जमकर निशाना साधा. योगी ने सपा और बसपा को अवसरवादी पार्टी करार देते हुए कहा, 'SP प्रत्याशी जनता को भटकाने का काम कर रहे हैं."&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">योगी ने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि SP और BSP कितनी अवसरवादी पार्टियां हैं. हमारी सरकार ने यूपी में विकास के लिए कई कार्य किए हैं. हम ये चुनाव विकास और राष्ट्रवाद पर लड़ रहे हैं. योगी ने कहा कि राज्य में पहले नौकरी के नाम पर लूट होती थी लेकिन हमारी सरकार में ये सब बदला है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी सरकार आस्था का सम्मान करती है. अब उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं. अब यूपी में दंगाई डरते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: फिरोजाबाद में BSP से टिकट कटने के बाद बबलू सिंह राठौर ने किया अपनी तरफ राठौर वोट बैंक" href="https://ift.tt/nX2N1TcVs" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: फिरोजाबाद में BSP से टिकट कटने के बाद बबलू सिंह राठौर ने किया अपनी तरफ राठौर वोट बैंक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: अगर AIMIM की सरकार बनी तो कौन होगा मुख्यमंत्री, असदुद्दीन ओवैसी ने बताया" href="https://ift.tt/fxtSXW160" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: अगर AIMIM की सरकार बनी तो कौन होगा मुख्यमंत्री, असदुद्दीन ओवैसी ने बताया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/v5qkINc7W

Related Post