UP Assembly Election 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दाखिल किया नामांकन, साथ में मौजूद रहे ये नेता
<p><strong>Assembly Election 2022:</strong> समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से पर्चा भरा है. उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, तेजप्रताप यादव और सोहरन यादव मौजूद थे. </p> <p>यह पहली बार है जब सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वह वर्तमान में आजमगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं. करहल सीट सपा का गढ़ है. वह यहां पर सात बार जीत दर्ज कर चुकी है. उसे सिर्फ 2002 में यहां बीजेपी के हाथों हार मिली थी. सपा के सोबरन सिंह यादव करहल सीट से मौजूदा विधायक हैं.</p> <p>अखिलेश यादव अपने गृहनगर सैफई पहुंचे जहां से वह नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने एएनआई को बताया था कि अखिलेश यादव 31 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बता दें कि बीजेपी ने अभी तक करहल सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.</p> <p>करहल सीट के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह फिलहाल मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. </p> <p><strong>योगी आदित्यनाथ भी लड़ेंगे चुनाव </strong></p> <p>उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/QIqz1uR7w" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> भी इस साल पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. आदित्यनाथ को बीजेपी ने गोरखपुर शहरी सीट से मैदान में उतारा है. अखिलेश यादव और आदित्यनाथ दोनों ने मुख्यमंत्री बनने पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बनने के लिए विधान परिषद का रास्ता चुना था.</p> <p>आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए सपा ने जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात चरणों में शुरू होंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Pegasus Issue: कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- जासूसी का चलाती है रैकेट, लोकतंत्र को किया हाईजैक" href="https://ift.tt/ZPYTJLty8" target="">Pegasus Issue: कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- जासूसी का चलाती है रैकेट, लोकतंत्र को किया हाईजैक</a></strong></p> <p><strong><a title="Economic Survey: संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान" href="https://ift.tt/i8nBhE3Zt" target="">Economic Survey: संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी 8-8.5 फीसदी रहने का अनुमान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/v5qkINc7W
comment 0 Comments
more_vert