
<p style="text-align: justify;"><strong>Sunil Gavaskar, Leicester cricket ground:</strong> भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को इंग्लैंड में जल्द ही एक बड़ा सम्मान हासिल होने वाला है. यहां लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड (Leicester cricket ground) को अब सुनील गावस्कर के नाम से पुकारा जाएगा. यह पहली बार होगा जब यूरोप के किसी देश में क्रिकेट स्टेडियम का नाम भारतीय खिलाड़ी के नाम पर रखा जाएगा. गावस्कर खुद इस मौके पर लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद रहेंगे. यह इवेंट शनिवार (23 जुलाई) को रखा जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड के इस नाम परिवर्तन का श्रेय यूके में भारतीय मूल के लंबे समय से सांसद रहे कीथ वाज को जाता है. कीथ ने 32 साल तक यूके की संसद में लीसेस्टर का प्रतिनिधित्व किया है. वह कहते हैं, 'हम बेहद ही सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि गावस्कर ने उनके नाम पर हमें पिच और ग्राउंड का नाम रखने की अनुमति दे दी. वह एक लीजेंड क्रिकेटर हैं और वर्षों से अपनी रिकॉर्ड ब्रेकिंग प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को खुश करते रहे हैं. वह केवल लिटिल मास्टर नहीं बल्कि इस खेल के ग्रेट मास्टर भी हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर पहले ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने 10 हजार रन बनाने का आंकड़ा छुआ था. वह लंबे वक्त तक सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी थे. सचिन तेंदुलकर ने ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;">अमेरिका के कैंटकी और तंजानिया के जांसीबार में भी क्रिकेट स्टेडियम के नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखे जा चुके हैं. गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट मैच खेले. इनमें उन्होंने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 34 शतक दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 108 मुकाबलों में 3092 रन दर्ज हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच ने किया रणनीति का खुलासा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रखे ये टारगेट " href="
https://ift.tt/y1BA6oX" target="">IND vs WI: वेस्टइंडीज के कोच ने किया रणनीति का खुलासा, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में रखे ये टारगेट </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Commonwealth Games: भारत के लिए साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स रहे थे सर्वश्रेष्ठ, बने थे ये बड़े रिकॉर्ड " href="
https://ift.tt/BcVFLND" target="">Commonwealth Games: भारत के लिए साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स रहे थे सर्वश्रेष्ठ, बने थे ये बड़े रिकॉर्ड </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/LROzTVY
comment 0 Comments
more_vert