
<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 Closing Ceremony:</strong> आईपीएल 2022 के फाइनल मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा. अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रणवीर सिंह समेत कई स्पेशल गेस्ट पहुंचे हैं. बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ खेल जगत की हस्तियां भी पहुंची हैं. स्टार म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान भी परफॉर्म करेंगे. आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत रणवीर के दमदार परफॉर्मेंस से हुई. <br /> <br />इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मैच राजस्थान और गुजरात के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भव्य क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर और पूर्व कोच रवि शास्त्री हॉस्ट कर रहे हैं. क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के परफॉर्मेंस के साथ हुई. उन्होंने केजीएफ समेत कई फिल्मों के गानों पर डांस किया. रणवीर की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस काफी दमदार रही.</p> <p style="text-align: justify;">रणवीर की परफॉर्मेंस के साथ-साथ एआर रहमान भी परफॉर्म करेंगे. उनके साथ स्टार सिंगर मोहित चौहान और नीति मोहन भी मौजूद हैं. इन तीनों ने मिलकर स्टेज पर चार चांद लगा दिए. इनके गानों से स्टेडियम का माहौल बदल गया. स्टेज पर मोहित चौहान के साथ बेनी दयाल भी परफॉर्म कर रहे हैं. गौरतलब है कि क्लोजिंग सेरेमनी में कई स्पेशल गेस्ट शामिल हुए हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और राजीव शुक्ला मौजूद रहे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Vande Mataram 🇮🇳 <a href="
https://twitter.com/arrahman?ref_src=twsrc%5Etfw">@arrahman</a>'s magical performance will touch your hearts. <a href="
https://twitter.com/hashtag/TATAIPL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TATAIPL</a> | <a href="
https://twitter.com/hashtag/GTvRR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GTvRR</a> <a href="
https://t.co/ixvjn9vlRT">
pic.twitter.com/ixvjn9vlRT</a></p> — IndianPremierLeague (@IPL) <a href="
https://twitter.com/IPL/status/1530909435207778304?ref_src=twsrc%5Etfw">May 29, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/rlKeqbh 2022 Final Prize Money: ट्रॉफी जीतने वाली टीम से लेकर गेम चेंजर ऑफ द सीजन तक, जमकर होगी पैसों की बारिश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/R4Fjldy IPL Final Journey: जीत की हैट्रिक के साथ गुजरात ने की थी सीजन की शुरुआत, ऐसा रहा फाइनल तक पहुंचने का सफर</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KNg9b3F
comment 0 Comments
more_vert