
<p style="text-align: justify;">श्रीलंका की मौजूदा आर्थिक स्थिति का असर अब देश में क्रिकेट पर पड़ने लगा है. श्रीलंका के मौजूदा संकट की वजह से लंका प्रीमियर लीग 2022 को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. टूर्नामेंट का तीसरा सीजन 1 से 21 अगस्त तक होने वाला था. इस बारे में श्रीलंका क्रिकेट ने रविवार को जानकारी दी. </p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका क्रिकेट ने साफ किया है कि आर्थिक संकट की वजह से लीग का तीसरा सीजन स्थगित किया जा रहा है. एसएलसी के बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) घोषणा करना चाहता है कि लंका प्रीमियर लीग 2022, को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है, जो 1 से 21 अगस्त 2022 तक होने वाली थी."</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका क्रिकेट की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया, "यह निर्णय टूर्नामेंट के अधिकार धारक इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप एफजेडई द्वारा किए गए अनुरोध के बाद एसएलसी द्वारा लिया गया है, जिसने देश में मौजूदा 'आर्थिक स्थिति' का हवाला देते हुए टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अनुकूल नहीं बताया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान ने जारी रखा अपना दौरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">एलपीएल का पहला सीजन 2020 में आयोजित किया गया था, उसके बाद दूसरा 2021 में टूर्नामेंट के दोनों संस्करणों को जाफना किंग्स (पहले स्टैलियन) ने जीता है, जिसमें गॉल ग्लेडियेटर्स दोनों मौकों पर उपविजेता रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि श्रीलंका के लिए राहत की बात है कि मौजूदा संकट के बीच ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटिड ओवर और टेस्ट सीरीज का सफल आयोजन करने में कामयाब रहा. पाकिस्तान की टीम ने भी इस संकट के बीच श्रीलंका का दौरा रद्द नहीं किया. हालांकि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट कोलंबो की बजाए गाले में शिफ्ट कर दिया गया है.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Hi4nsWI Zealand के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, एडम जाम्पा की हुई वापसी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EsMFmOY
comment 0 Comments
more_vert