
<p style="text-align: justify;"> <strong>Snake in Mitchell Johnson Room: </strong>लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में इंडिया कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के साथ उनके होटल के कमरे में एक दिलचस्प घटना घटी है. दरअसल, जॉनसन इस समय कोलकाता में रह रहे हैं. कोलकाता के जिस होटल के कमरे में जॉनसन रूके हुए हैं. वहां सोमवार को उनके कमरे के दरवाजे के पास एक सांप निकला है. उन्होंने इसकी तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जॉनसन के कमरे में निकला सांप<br /></strong>लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में इंडिया कैपिटल्स के लिए खेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के होटल के कमरे में एक सांप निकला है. इस सांप की तस्वीर मिचेल जॉनसन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर साझा कर लिखा कि यह उनके कमरे के दरवाजे के पास था. उन्होंने इसके साथ ही क्रिकेट फैंस से यह भी सवाल किया कि क्या कोई जानता है यह किस प्रकार का सांप है. जॉनसन द्वारा पोस्ट की गई यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">[insta]
https://ift.tt/WdSMoZC> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत के स्कॉवड को लेकर कही बड़ी बात<br /></strong>एबीपी न्यूज से खास बातचीत में जॉनसन ने भारत की टी20 विश्व कप टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. मिचेल जॉनसन ने कहा कि भारतीय टीम में एक एकस्ट्रा तेज गेंदबाज होना चाहिए था. जॉनसन ने कहा कि भारतीय टीम में तेज गेंदबाज शमी को नहीं रखा है. उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में रखा गया है. यह एक बड़ी गलती हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि मेरे ख्याल से भारत के चयनकर्ता ने अपने हिसाब से एक बैलेंस टीम चुनी होगी. पर टीम में तीन स्पिनर को जगर देना मेरे ख्याल से बहुत अच्छा ऑप्शन नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों को ज्यादा टर्न नहीं मिलने वाला है. वहां के पिचों पर एकस्ट्रा बाउंस मिलेगा. ऐसे में टीम में एक एक्सट्रा तेज गेंदबाज होना चाहिए. हालांकि सेलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन्स को ध्यान में रखते हुए एक बैलेंस टीम ही चुनी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/BzPriok vs AUS: '71 शतक लगाना मज़ाक नहीं, विराट एक योद्धा है...', कोहली को लेकर आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/sohG5Sn Patel ने T20 World Cup के लिए कर ली है खास तैयारी, बॉलिंग के साथ बैटिंग को किया अपग्रेड</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qQKc6ez
comment 0 Comments
more_vert