
<p><strong>Instagram News:</strong> हाल ही में आईओएस यूजर्स के फोन में इंस्टाग्राम स्टोरीज देखने के दौरान फोन के साइलेंट होने पर भी आवाजें बजा रही थीं. इसकी यूजर्स ने शिकायत की थी. इस मामले में अब इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी ने सफाई दी है. कंपनी का कहना है कि इस समस्या को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम ने एक स्टोरीज साउंड बग को ठीक करने के लिए अपडेट जारी किया है.</p> <p>इंस्टाग्राम आईओएस यूजर्स ने हाल ही में बताया कि उनके ऐप पर स्टोरीज देखने के दौरान तब भी म्यूजिक बज रहा था जब फोन साइलेंट पर था. अगर iPhone सेटिंग्स को साइलेंट पर सेट किया गया है, तो इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के दौरान स्टोरीज़ पर आवाज़ नहीं आनी चाहिए. इंस्टाग्राम ने अब इस बग के लिए एक फिक्स रोलआउट किया है. </p> <p><strong>फोन साइलेंट होने पर भी बज रहा था साउंड</strong></p> <p>इंस्टाग्राम के प्रवक्ता के बयान के अनुसार, इस समस्या को आईओएस के लिए इंस्टाग्राम के लेटेस्ट वर्जन के साथ हल किया गया है. इसके लिए यूजर्स ऐप स्टोर में उपलब्ध ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें. एक बार जब यूजर आईओएस ऐप को अपडेट कर लेंगे, तो हैंडसेट के म्यूट होने पर स्टोरीज म्यूजिक साउंड नहीं बजेगा. बग को पिछले हफ्ते कई यूजर्स ने देखा था, जब शुरू में उन्हें लगा कि यह एक नया फीचर है क्योंकि Apple यूजर्स के लिए iOS 16 को रोल आउट कर रहा है. </p> <p>कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाया था. बाद में, मेटा ने एक बयान में कहा था कि यह एक बग है न कि कोई नई सुविधा. यह घोषणा की गई थी कि कंपनी एक फिक्स पर काम कर रही है. आधिकारिक बयान के अनुसार, बग के कारण, कुछ आईओएस यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ा. जहां स्टोरीज देखते समय साउंड ऑटोमैटिक चालू हो जाता था. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="
https://ift.tt/EpMaej8 Chrome: पढ़ाई में छात्रों की मदद करेगा Google क्रोम, देखें ये खूबियां</a></strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="
https://ift.tt/sUbCzI9 Shorts Monetization: अब YouTubers की होगी ज्यादा कमाई, Shorts पर भी लगेंगे Ads </a></strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="
https://ift.tt/kl1O6oV Tips & Action Plan: अगर गलती से प्राइवेट वीडियो हो जाये वायरल, फटाफट लें ये एक्शन</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qQKc6ez
comment 0 Comments
more_vert