
<p style="text-align: justify;"><strong>Top 5 Smartphones with 7000mAh Battery:</strong> यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां बिजली की समस्या रहती है, तो आपके लिए 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को खरीदना एक अच्छा फैसला रहेगा, क्योंकि ज्यादा mAh वाली बैटरी से ज्यादा दिनों का पावरबैकअप मिल जाएगा. बता दें कि मौजूदा वक्त में ज्यादातर स्मार्टफोन में 4500mAh या फिर 5000mAh की बैटरी दी जाती है, लेकिन ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ कंपनियों ने 7000mAh वाले स्मार्टफोन्स भी बनाए हैं. हम यहां आपके लिए उन्हीं 7000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट लेकर आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Tecno Pova 3</strong></p> <p style="text-align: justify;">Tecno Pova 3 में 7000 mAh की बैटरी मिलती है. फोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें Octa Core Helio G88 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसका मेन कैमरा 50 MP का है.</p> <figure class="image" style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/OzAeVqU" alt="Tecno Pova 3" /> <figcaption>Tecno Pova 3</figcaption> </figure> <p style="text-align: justify;"><strong>Tecno Pova 2</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन में 6.9-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी88 सपोर्ट के साथ उपलब्ध है. फोन में 7,000mAh की बैटरी यूनिट मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित HiOS 8.6 पर काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <figure class="image" style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/C513fWw" alt="Tecno Pova 2" /> <figcaption>Tecno Pova 2</figcaption> </figure> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy F62</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन में 6.7 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. फोन Exynos 9825 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ उपलब्ध है. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <figure class="image" style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/VabFq2i" alt="Samsung Galaxy F62" /> <figcaption>Samsung Galaxy F62</figcaption> </figure> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy M62</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन Exynos 9825 प्रोसेसर पर आधारित है. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. फोन में 7,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <figure class="image" style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/cpNtg1q" alt="Samsung Galaxy M62" /> <figcaption>Samsung Galaxy M62</figcaption> </figure> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy M51</strong></p> <p style="text-align: justify;">Samsung Galaxy M51 में 6.7-इंच डिस्प्ले दी गई है. फोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर काम करता है. फोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड सैमसंग के वन UI पर चलता है. फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <figure class="image" style="text-align: justify;"><img src="
https://ift.tt/M1EcnFI" alt="Samsung Galaxy M51" /> <figcaption>Samsung Galaxy M51</figcaption> </figure> <p style="text-align: justify;">फोन में 32MP सेल्फी कैमरा है. इसके साथ ही, फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="OnePlus Nord 2T: होश उड़ाने वाले नॉर्ड 2T पर मिल रही इतने रुपए की छूट, जानें फीचर्स और कीमत" href="
https://ift.tt/DNCxRgV" target="">OnePlus Nord 2T: होश उड़ाने वाले नॉर्ड 2T पर मिल रही इतने रुपए की छूट, जानें फीचर्स और कीमत</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9fMCZeQ
comment 0 Comments
more_vert