ममता बनर्जी ने RSS में बताए 'अच्छे लोग', ओवैसी ने निशाना साधते हुए याद दिलाया 2003 का बयान
<p style="text-align: justify;"><strong>Asaduddin Owaisi on Mamata Banerjee: </strong>ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की तारीफ करने को लेकर निशाना साधा. बता दें कि ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि "आरएसएस पहले इतना बुरा नहीं था." सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में, ममता बनर्जी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आरएसएस में कई "अच्छे लोग" हैं जो "भाजपा का समर्थन नहीं करते हैं,वे भी एक दिन अपनी चुप्पी तोड़ देंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओवैसी ने बनर्जी के पुराने बयान को दिलाया याद</strong><br />ओवैसी ने ममता बनर्जी के पुराने बयान पर कटाक्ष करते हुए याद दिलाया कि कैसे तृणमूल कांग्रेस के नेता ने 2003 में आरएसएस के एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान संगठन की प्रशंसा की थी. हैदराबाद के लोकसभा सदस्य ने कहा कि आरएसएस का इतिहास "मुस्लिम विरोधी घृणा अपराध से भरा" है और उन्हें उम्मीद है कि "मुस्लिम" तृणमूल के चेहरे "ईमानदारी और निरंतरता" के लिए बंगाल की सीएम की प्रशंसा करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओवैसी ने ट्वीट कर कही ये बात</strong><br />ओवैसी ने ट्वीट किया कि 2003 में भी ममता ने आरएसएस को 'देशभक्त' कहा था. बदले में आरएसएस ने उन्हें "दुर्गा" कहा था. आरएसएस हिंदू राष्ट्र चाहता है. इसका इतिहास मुस्लिम विरोधी घृणा अपराध से भरा है. उन्होंने गुजरात नरसंहार के बाद संसद में भाजपा सरकार का बचाव किया था. आशा है कि टीएमसी के "मुस्लिम चेहरे" उनकी ईमानदारी और निरंतरता के लिए उनकी प्रशंसा करेंगे."</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/asadowaisi/status/1565198429973651456?s=20&t=GGrt_nXTfEcu7tQhNTVnOg[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2003 में ममता बनर्जी ने आरएसएस के बारे में क्या कहा था ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सितंबर 2003 में, जब बनर्जी बिना विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में एनडीए सरकार में लौटीं, तो उन्होंने पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्ट "आतंक" के खिलाफ अपनी लड़ाई में संघ का समर्थन मांगा था. एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए, जिसमें मोहन भागवत और मदन दास देवी सहित आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए थे उन्होंने कहा, "यदि आप (आरएसएस) हमें सिर्फ 1 प्रतिशत समर्थन देते हैं, तो हम लाल आतंक से लड़ने में सक्षम होंगे."</p> <p style="text-align: justify;">बनर्जी ने ये भी कहा था,” “मुझे इतने सारे आरएसएस नेताओं से कभी नहीं मिली, हालांकि मैं कुछ व्यक्तिगत रूप से मिली हूं. आप लोग सच्चे देशभक्त हैं. मुझे पता है कि आप देश से प्यार करते हैं, आप देश के छोटे, दूरदराज के इलाकों की भी परवाह करते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/delhi-s-sangam-vihar-area-11th-student-shot-main-accused-arrested-ann-2205309"><strong>दिल्ली में भी ‘दुमका कांड’! बात नहीं मानी तो बीच सड़क पर 11वीं की छात्रा को सनकी आशिक ने मारी गोली</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/e1Rp4F6 Moose Wala Murder: केंद्र का आरोपियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार पर UAPA के तहत केस</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert