<p><strong>FD Interest Rates 2022 :</strong> देश की एक और प्राइवेट बैंक ने अपनी एफडी रेट (Fixed Deposit Rate) की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. मालूम हो कि पिछले दिनों में कई बार भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट बढ़ाई है. जिसके बाद 101 साल पुरानी तमिलनाड मर्सेंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) ने भी अपनी ब्याज को बढ़ा दिया है. इस बैंक में 2 करोड़ रुपये की जमा राशि वाली एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है.</p> <p><strong>RBI ने बढ़ाई रेपो रेट</strong><br />आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट में 0.50 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है और इसे बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया है. इसका अर्थ है कि आपकी ईएमआई इसके चलते काफी बढ़ने वाली है.</p> <p><strong>ये है 1 साल का टेन्योर </strong><br />बैंक ने 1 साल का नया टेन्योर पेश किया है, जिस पर ग्राहकों को 6.20 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. ये नई दरें 1 सितंबर से लागू हो गई है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इस पर अतिरिक्त 0.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. यानी 2 करोड़ रुपये तक की जमाराशि वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को कर्नाटक बैंक 6.20 फीसदी का ब्याज देगा. </p> <p><strong>देखें ये है नई ब्याज दरें </strong></p> <ul> <li>बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक मैच्योरिटी वाले FD पर 2.75 फीसदी से 5.75 फीसदी का ब्याज. </li> <li>बैंक अब 7-14 दिन की एफडी पर 2.75 फीसदी, 15-45 दिन की एफडी पर 3.50 फीसदी मिलेगी.</li> <li>46 से 90 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी मिलेगी</li> <li>91 से 179 दिन की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगी.</li> <li>180 दिन और 1 साल से कम की बैंक एफडी पर 5 फीसदी की दर से ब्याज </li> <li>1 साल की FD पर ग्राहकों को 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. </li> <li>1 साल से अधिक लेकिन 2 साल से कम की एफडी पर बैंक 5.60 फीसदी ब्याज देगा. </li> <li>2 से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5.75 फीसदी ब्याज देगा. </li> <li>बैंक 1 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 बेसिस पॉइंट या 0.50 फीसदी का ब्याज देगा.</li> </ul> <p> </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/crNYtUM Limit: यूपीआई के जरिए एक दिन में कितनी राशि की जा सकती हैं ट्रांसफर? जानें UPI पेमेंट लिमिट के डिटेल्स</strong></a></p> <p><a title="ATF Prices Reduced: कच्चे तेल के दामों में गिरावट का असर, हवाई ईंधन के दामों में हुई कटौती, जानें असर" href="
https://ift.tt/GSqT30u" target="">ATF Prices Reduced: कच्चे तेल के दामों में गिरावट का असर, हवाई ईंधन के दामों में हुई कटौती, जानें असर</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BIYog3U
comment 0 Comments
more_vert