
<p style="text-align: justify;"><strong>Ranbir Kapoor Shamshera Advance Booking</strong>: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) का लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि, जल्द ही अब फैंस का ये इंतज़ार खत्म होने वाला हैं. गौरतलब है कि एक्टर की ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, जिसके लिए 16 जुलाई से एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गए हैं, जिसे पहले दिन काफी अच्छा रेस्पांस मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एडवांस बुकिंग से पहले दिन कमाए इतने करोड़</strong></p> <p style="text-align: justify;">Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार एडवांस बुकिंस से पहले दिन शमशेरा ने 0.97 करोड़ यानी 97 लाख रूपये की कमाई की है, जो हालिया रिलीज़ हुई कई बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर है. पहले दिन के एडवांस बुकिंग के आंकड़े को देखते हुए ऐसा अंदाज़ लगाया जा रहा है कि रिलीज़ के पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक दमदार शुरूआत करते वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>छोड़ सकती है भूल भुलैया 2 को पीछे</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई करने के मामले में बॉलीवुड की इस साल की अब तक की सबसे बेहतर फिल्म है. गौरतलब है कि कार्तिक की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से लगभग 6.60 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि अब लगता है कि रणबीर की शमशेरा ये रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ देगी, और भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ देगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म में हैं ये सितारे</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि 24 जून को शमशेरा (Shamshera) का ट्रेलर सामने आया था, जिसे देखने के बाद फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह काफी बढ़ गया था. बहरहाल, अब फिल्म 22 जुलाई को रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर (Vanni Kapoor) और एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी हैं.</p> <div><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Entertainment News Live: अनेरी वजानी हुई 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर, आर माधवन के बेटे ने स्वीमिंग में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/eY5wG0b" target="">Entertainment News Live: अनेरी वजानी हुई 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर, आर माधवन के बेटे ने स्वीमिंग में तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड</a></strong> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बॉलीवुड डेब्यू़ पर बोल कर फंस गए थे Mahesh Babu, अब 'पुष्‍पा' स्‍टार Allu Arjun का आया ये बड़ा बयान!" href="
https://ift.tt/TtHCsKu" target="">बॉलीवुड डेब्यू़ पर बोल कर फंस गए थे Mahesh Babu, अब 'पुष्‍पा' स्‍टार Allu Arjun का आया ये बड़ा बयान!</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bhiJm8A
comment 0 Comments
more_vert