
<p style="text-align: justify;"><strong>Sensex Market Cap:</strong> शेयर बाजार (Stock Market) में जारी गिरावट की वजह से इस हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 में से 6 कंपनियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. इस दौरान इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.68 लाख करोड़ रुपये घट गया है. वहीं, 4 कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़त रही है. बता दें इस बिकवाली के दौर में सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Market Cap) को हुआ है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.06 अंक या 1.32 फीसदी नीचे आया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों फिसला टीसीएस का मार्केट कैप?</strong><br />आपको बता दें टीसीएस के मार्केट कैप में 99,270.07 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद कंपनी का एमकैप 10,95,355.32 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी के जून तिमाही के नतीजे बाजार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन्फोसिस को भी हुआ नुकसान</strong><br />इसके अलावा आईटी सेक्टर की कंपनी इन्फोसिस का भी एमकैप फिसला है. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 35,133.64 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,01,900.14 करोड़ रुपये पर आ गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंकिंग सेक्टर में भी रही गिरावट</strong><br />HDFC Bank की बाजार हैसियत 18,172.43 करोड़ रुपये घटकर 7,57,659.72 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 8,433.76 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,27,488.90 करोड़ रुपये पर आ गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ICICI Bank को भी हुआ नुकसान</strong><br />इसके अलावा HDFC का मार्केट कैप 4,091.62 करोड़ रुपये टूटकर 4,02,121.99 करोड़ रुपये रहा और ICICI Bank का एमकैप 3,158.85 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,22,498.11 करोड़ रुपये रह गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन कंपनियों के मार्केट कैप बढ़ा?</strong><br />हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 17,128.52 करोड़ रुपये बढ़कर 6,03,551.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Market Cap) का M-Cap 6,801.72 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,24,681.08 करोड़ रुपये रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ITC और LIC को भी हुआ फायदा</strong><br />ITC की बाजार हैसियत 1,318.81 करोड़ रुपये बढ़कर 3,62,327.81 करोड़ रुपये पर और जीवन बीमा निगम (LIC) की 316.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,48,157.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट</strong><br />अगर हम टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट देखेंगे तो इसमें रिलायंस इंडस्ट्री पहले नंबर पर रही है. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और आईटीसी का स्थान रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने आज 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल, फटाफट यहां चेक करें पूरी लिस्ट" href="
https://ift.tt/gip6LPo" target="">Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने आज 200 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल, फटाफट यहां चेक करें पूरी लिस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए लेटेस्ट रेट्स, चेक करें आज कितना सस्ता हुआ ईंधन?" href="
https://ift.tt/atsNEZH" target="">Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए लेटेस्ट रेट्स, चेक करें आज कितना सस्ता हुआ ईंधन?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WD058ms
comment 0 Comments
more_vert