
<p style="text-align: justify;"><strong>Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Song Shoot Cancelled:</strong> रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी बिग स्‍क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार है. उनकी अपकमिंग फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) खूब चर्चा में है. रणवीर और आलिया पहली बार किसी फिल्‍म में साथ नजर आएंगे. वैसे दोनों की जोड़ी करण जौहर के पॉपुलर शो ‘कॉफी विद करण 7’ की बदौलत पहले ही हिट हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">इस वक्‍त शो से जुड़े दोनों के वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल यहां हम रणवीर और आलिया की बहुप्रतिक्षित फिल्‍म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की बात करते हैं. बता दें कि इसे करण जौहर डायरेक्‍ट कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैभवी मर्चेंट करने वाली थीं कोरियाग्राफी</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्‍म से जुड़ी लेटेस्‍ट अपडेट ये है कि ऑस्ट्रिया में होने वाले सॉन्‍ग की शूटिंग कैंसिल हो गई है. ई-टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले खबर थी कि रणवीर और आलिया एक स्‍पेशल सॉन्‍ग की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रिया रवाना हो गए हैं. वैभव मर्चेंटी द्वारा इस सॉन्‍ग को शूट किया जाना था. मगर अब प्‍लान चेंज हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि आलिया जिन्‍होंने हाल ही में अपनी प्रेग्‍नेंसी की जानकारी दी है, वो संभवत: इस वीकेंड भारत लौटना चाह रही हैं. इंडस्‍ट्री से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, सॉन्‍ग को शूट करने का प्‍लान चेंज हो गया है. संभवत: प्रोडक्‍शन टीम जल्‍द ही इस बात का फैसला लेंगे कि क्‍या इस सॉन्‍ग को भारत में ही शूट कर लिया जाए या नहीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये वजहें हो सकती हैं शूटिंग कैंसिल होने की </strong></p> <p style="text-align: justify;">वैसे सूत्र ने इस बात की पुख्‍ता जानकारी नहीं दी कि आखिर क्‍यों प्रोडक्‍शन शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा. मगर यह सभी जानते हैं कि रणवीर हाल ही में दीपिका पादुकोण के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने और एक एनआरआई इवेंट में शामिल होने के लिए अमेरिका रवाना हुए थे. दोनों के इस वीकेंड मुंबई वापस आने की योजना है. </p> <p style="text-align: justify;">दूसरी तरफ आलिया (Alia Bhatt) अपनी हॉलीवुड फिल्‍म के कुछ हिस्‍से की शूटिंग के लिए लंदन में थीं. वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पहले ही श्रद्धा कपूर के साथ अपनी फिल्‍म का मॉरीशस शेड्यूल कंप्‍लीट कर भारत में ‘शमशेरा’ का प्रमोशन करने में जुटे हैं. ऐसे में आलिया भी संभवत: घर वापसी करेंगी. अब देखना होगा कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के स्‍पेशल सॉन्‍ग की शूटिंग कहां और कैसे होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Koffee With Karan 7: रणबीर-आलिया के वेडिंग प्रपोजल से लेकर रणवीर सिंह की मिमिक्री तक, करण के शो में हुए ये बड़े खुलासे" href="
https://ift.tt/eUrMpnl" target="">Koffee With Karan 7: रणबीर-आलिया के वेडिंग प्रपोजल से लेकर रणवीर सिंह की मिमिक्री तक, करण के शो में हुए ये बड़े खुलासे</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/pj2GN6u
comment 0 Comments
more_vert