
<p style="text-align: justify;"><strong>Platform Ticket News:</strong> भारत में फेस्टिव सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो चुकी है. कुछ दिनों में धनतेरस (Dhanteras 2022), दिवाली (Diwali 2022), भैया दूज और छठ (Chhath Puja 2022) का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में रेलवे से लेकर हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी-बिहार जैसे राज्यों के लिए कई दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन यात्रियों की बड़ी संख्या के कारण कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी हो रही है. आने वाले दिनों में दिल्ली (New Delhi Station), गाजियाबाद, साहिबाबाद जंक्शन जैसे रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ जमा होगी.</p> <p style="text-align: justify;">भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) का दाम 3 गुना तक बढ़ा दिया है. अब 10 रुपये में मिलने वाला टिकट 30 रुपये में मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि रेलवे के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-NCR के रेलवे स्टेशन जैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे टर्मिनल (Anand Vihar Railway Station) , साहिबाबाद जंक्शन, गाजियाबाद जैसे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा. दिवाली और छठ के समय इन स्टेशनों से बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार जैसे राज्यों में सफर करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलवे पुलिस चला रहा स्पेशल अभियान</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के प्राइस में बढ़ोतरी के साथ ही कई अन्य तरीके के अभियान चला रहा है. त्योहारों में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर यात्रियों को किसी तरह की परेशान न हो इसके लिए RPF कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">पहले गाजियाबाद के प्लेटफॉर्म पर चार कांस्टेबल तैनात रहते थे, जिसकी संख्या को बढ़ाकर अब 12 कर दिया गया है. इससे यात्रियों की भीड़ के मैनेज करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर मेटल डिटेक्टर से यात्रियों पर नजर रखी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आम दिनों में गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल से 50 से अधिक ट्रेनों आती-जाती है, लेकिन <a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/QwCLfmc" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a>-छठ के फेस्टिव सीजन के वक्त यात्रियों की संख्या करीब 10 गुना तक बढ़ जाती है. ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए कम से कम 20 स्पेशल ट्रेनों का संचालन गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) से किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसे में लोगों की भीड़ में काबू किया जा सके और ज्यादा लोग रेलवे स्टेशन न आए इसके लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के प्राइस को 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है. ऐसे यह नए प्राइस 30 अक्टूबर 2022 तक लागू रहेंगे. इसके बाद रेलवे स्टेशन पर पुराने रेट से ही प्लेटफॉर्म टिकट मिलने लगेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="
https://ift.tt/s3qymGj Price Weekly: धनतेरस से पहले सोने-चांदी की चमक में आई कमी! यहां पढ़े पूरे हफ्ते के सर्राफा मार्केट का भाव</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ledVvg3
comment 0 Comments
more_vert