
<p style="text-align: justify;"><strong>Petrol Diesel Prices Today:</strong> सरकारी तेल कंपनियों ने कच्‍चे तेल में जारी गिरावट के बीच पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट आज सुबह जारी कर दिए है, हालांकि शनिवार को कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले कई दिनों से कच्‍चे तेल का भाव लगातार 100 डॉलर के आस-पास है. जबकि शनिवार सुबह क्रूड ऑयल 101 डॉलर के करीब पहुंच गया. उम्मीद है आने वाले समय में ईंधन की खपत घटेगी जिससे क्रूड (Crude) और सस्‍ता होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कीमत स्थिर रहने का अनुमान</strong><br />दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रु लीटर मिल रहा है. कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि क्रूड के भाव एक समय 140 डॉलर प्रति बैरल थे. अब क्रूड जब 100 डॉलर के करीब है तो उम्मीद है कि आने वाले दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर रह सकती है.</p> <p><strong>ये है पेट्रोल-डीजल के दाम</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">दिल्ली - पेट्रोल 96.72 रु और डीजल 89.62 रु प्रति लीटर</li> <li style="text-align: justify;">मुंबई - पेट्रोल 109.27 रु और डीजल 95.84 रु प्रति लीटर</li> <li style="text-align: justify;">चेन्नई - पेट्रोल 102.63 रु और डीजल 94.24 रु प्रति लीटर</li> <li style="text-align: justify;">कोलकाता - पेट्रोल 106.03 रु और डीजल 92.76 रु प्रति लीटर</li> <li style="text-align: justify;">नोएडा - पेट्रोल 96.79 रु और डीजल 89.96 रु प्रति लीटर</li> <li style="text-align: justify;">लखनऊ - पेट्रोल 96.57 रु और डीजल 89.76 रु प्रति लीटर</li> <li style="text-align: justify;">पटना - पेट्रोल 107.24 रु और डीजल 94.04 रु प्रति लीटर</li> <li style="text-align: justify;">पोर्टब्‍लेयर - पेट्रोल 84.10 रु और डीजल 79.74 रु प्रति लीटर</li> </ul> <p><strong>हर सुबह जारी होते हैं नए रेट</strong><br />हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे पता करें आज के ताजा दाम</strong><br />पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to Check Petrol Diesel Price Daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/Du35Pkd Update: आज ट्रेन में सफर करने से पहले जरूर चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट! रेलवे ने कुल 163 ट्रेनों को किया रद्द</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/8dyeICS Railways Update: ट्रेन में इस समय आपको कोई नहीं कर सकता परेशान, TT नहीं करेगा ट‍िकट चेक</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XEbdCtL
comment 0 Comments
more_vert