<p style="text-align: justify;"><strong>Mulayam Singh Yadav Amitabh Bachchan Relation: </strong>राजनीतिक क्षेत्र से बेहद दुखद खबर सामने आई है. यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक <a title="मुलायम सिंह यादव" href="
https://ift.tt/9wDJkEi" data-type="interlinkingkeywords">मुलायम सिंह यादव</a> (Mulayam Singh Yadav) अब इस दुनिया में नहीं रहे. पूरे देश के लिए यह एक बड़ी क्षति है. राजनीतिक क्षेत्र के वह एक पुरोधा थे. फिल्‍म इंडस्‍ट्री से भी उनका खास कनेक्‍शन रहा. वह अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और उनके परिवार के साथ करीबी संबंधों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे. उनके बीच की नजदीकियों को बयां करने वाले कई किस्‍से हैं. इनमें से एक से आपको रूबरू कराकर उनकी दोस्‍ती को याद करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमर सिंह बने थे दोस्‍ती की वजह </strong></p> <p style="text-align: justify;">मुलायम और अमिताभ की दोस्‍ती की वजह अमर सिंह बने थे. उनकी वजह से ही दोनों एक दूसरे के करीब आए थे. शुरुआत में अक्‍सर तीनों एक साथ नजर आते थे. धीरे-धीरे मुलायम और अमिताभ के बीच जबरदस्‍त बॉन्डिंग बन गई और फिर वे एक दूसरे के घर भी आने-जाने लगे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/uTb1kCM" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमिताभ को बनाया था ब्रांड एंबेसडर </strong></p> <p style="text-align: justify;">कहते हैं कि मुलायम के कहने पर ही अमिताभ यूपी के ब्रांड एंबेसडर बने थे. उनकी वाइफ व एक्‍ट्रेस जया बच्‍चन भी मुलायम की पार्टी से ही सांसद बनीं. अमिताभ और उनके परिवार के लिए मुलायम के दिल में कितनी खास जगह थी, इसको समझने के लिए एक वाकया ही काफी है जब कुछ ऐसा हुआ था कि मुलायम अपना सारा काम छोड़कर अमिताभ के घर दौड़ पड़े थे. कारण ही कुछ ऐसा था कि वह खुद को रोक नहीं पाए और किसी तरह उनके पास पहुंच गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब हरिवंशजी की तबीयत हुई थी खराब </strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 1994 में मुलायम (Mulayam Singh Yadav) ने यश भारती सम्‍मान की शुरुआत की थी. एक साल पहले वह दूसरी बार यूपी के मुख्‍मंत्री बने थे. अमिताभ (Amitabh Bachchan) के पिता हरिवंश राय बच्‍चन को भी इस सम्‍मान से नवाजा जाना था. इसके लिए लखनऊ में आयोजित समारोह में शामिल होना था, मगर अचानक से अमिताभ के पिता की तबीयत बिगड़ गई और वह समारोह में शामिल नहीं हो सके. इसकी खबर जब मुलायम तक पहुंचीं तो वह तुरंत अपना सब काम छोड़कर अमिताभ के घर पहुंच गए और वहीं हरिवंश राय जी को सम्‍मानित किया. तो ऐसी थी अमिताभ से मुलायम की मित्रता, जो अब यादों का हिस्‍सा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>य‍ह भी पढ़ें:- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mulayam Singh Death: 'समाजवाद का समर्पित पहरेदार चला गया', जानिए सेलेब्स ने मुलायम सिंह की याद में क्या कहा" href="
https://ift.tt/gHZ7u5K" target="null">Mulayam Singh Death: 'समाजवाद का समर्पित पहरेदार चला गया', जानिए सेलेब्स ने मुलायम सिंह की याद में क्या कहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Adipurush के बचाव में आगे आए रामानंद सागर के बेटे! बोले- 'समय के साथ बदलता है धर्म'" href="
https://ift.tt/IvZCwtG" target="null">Adipurush के बचाव में आगे आए रामानंद सागर के बेटे! बोले- 'समय के साथ बदलता है धर्म'</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bgV8Rsy
comment 0 Comments
more_vert