
<p style="text-align: justify;"><strong>Mulayam Singh Yadav Death:</strong> मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. सपा संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री के निधन के बाद से उनके चाहने वाले गहरे सदमे में हैं. राजनीति में तो मुलायम सिंह यादव का काफी दबदबा रहा है वहीं उनका बॉलीवुड के सितारों के साथ भी काफी अच्छा रिश्ता था. चलिए जानते हैं उनका फिल्मी हस्तियों के साथ कैसा गठजोड़ रहा था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमिताभ बच्चन के साथ थी अच्छी दोस्ती<br /></strong>जहां सपा संरक्षक मुलायम सिंह राजनीति के दिग्गज थे तो वहीं अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह. इन दोनों दिग्गजों की दोस्ती मुलायम सिंह यादव ने कराई थी. अमिताभ की धर्मपत्नी जया बच्चा समाजवादी पार्टी से ही राज्यसभा सांसद भी हैं. बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को यश भारती सम्मान से सम्मानित करने के लिए सीएम रहते हुए मुलायम सिंह यादव सीधे मुंबई पहुंच गए थे. यहां उन्होंने हरिवंश राय बच्चन को सम्मानित किया था. यादव और बच्चन परिवार की ये दोस्ती आज भी कायम है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/E21izZP" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुलायम सिंह यादव की बहू और मनोज तिवारी में दोस्ती</strong><br />मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना सिंह थी. इनके बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा की बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से अच्छी दोस्ती थी. मनोज तिवारी की फैन होने के साथ ही वे कई बार उनके साथ परफॉर्मेंस भी दे चुकी थी. मनोज तिवारी मुलायम सिंह यादव की यूथ बिग्रेड की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी थे. मनोज तिवारी के पिता धरमानंद तिवारी भी पार्टी के मुख्य चिंतक में से एक रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुलायम सिंह की जया प्रदा से दोस्ती<br /></strong>मुलायम सिंह की पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने जया प्रदा को पार्टी में शामिल करवाया था. हालांकि बाद में जया और आजम खान के बीच काफी मनमुटाव भी हो गया था लेकिन बावजूद इसके <a title="मुलायम सिंह यादव" href="
https://ift.tt/9wDJkEi" data-type="interlinkingkeywords">मुलायम सिंह यादव</a> ने जया प्रदा को दूसरी बार टिकट दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं<br /></strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/vicky-kaushal-posed-with-father-sham-kaushal-clicked-by-sunny-kaushal-see-pics-2234583"><strong>पिता के साथ पोज देते नजर आए एक्टर Vicky Kaushal, फोटो शेयर करते हुए शाम कौशल ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong> <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/aashiqui-actress-anu-aggarwal-talk-about-her-accident-reveals-face-damaged-coma-in-29-days-2234399">दर्दनाक एक्सीडेंट में Aashiqui फेम अनु अग्रवाल का पूरा चेहरा बिगड़ गया था, 29 दिन कोमा में थीं, बोलीं- फिर चमत्कार हुआ और मैं...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bgV8Rsy
comment 0 Comments
more_vert