
<p style="text-align: justify;"><strong>Modiji ki Beti:</strong> ‘मोदीजी की बेटी’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रह है.दरअसल ये एक फिल्म है जिसका टाइटल ‘मोदीजी की बेटी है’ और ये ट्विटर पर काफी फेमस भी हो रहा है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही इसे लेकर चर्चा भी हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म के ट्रेलर में क्या दिखाया गया है</strong><br />इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि संघर्ष कर रही एक एक्ट्रेस को मीडिया सुर्खियों में लाकर ‘मोदीजी की बेटी’ बना देती है. जिसके बाद दो आंतकी इसे सच मान बैठते हैं और स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस को अगवा कर लेते हैं. एक्ट्रेस की किडनैपिंग होते ही फिल्म में कई मोड़ आते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस की अजीबो-गरीब हरकत से किडनैपर भी परेशान दिखाए गए हैं. फिल्म के ट्रेलर में किडनैपर मोदीजी की बेटी के बदले कश्मीर मांगने का प्लान बनाते हैं. लेकिन ट्रेलर में दिखाया गया है कि आतंकी अपने ही जाल में फंस जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Modi Ji Ki Beti - Official Trailer | Avani, Vikram, Pitobash, Tarun | Eddy S | In Cinemas 14 Oct 22" src="
https://www.youtube.com/embed/KI12BWWynM4" width="1519" height="585" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट्स</strong><br />कॉमेडी का तड़का लिए हुए ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एडी सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में पितोबाश त्रिपाठी सहित विक्रम कोच्चर, अवनि मोदी और तरूण खन्ना लीड रोल में नजर आएंगे. फिलहाल ट्विटर पर ट्रेलर को लेकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजन ने लिखा है, ‘देखना तो बनता है.’ वहीं एक अन्य ने लिखा है,’ अरे मोदी ने शादी नहीं की तो बेटी क्या आसमान से आ गई.’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/vicky-kaushal-posed-with-father-sham-kaushal-clicked-by-sunny-kaushal-see-pics-2234583"><strong>पिता के साथ पोज देते नजर आए एक्टर Vicky Kaushal, फोटो शेयर करते हुए शाम कौशल ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/aashiqui-actress-anu-aggarwal-talk-about-her-accident-reveals-face-damaged-coma-in-29-days-2234399">दर्दनाक एक्सीडेंट में Aashiqui फेम अनु अग्रवाल का पूरा चेहरा बिगड़ गया था, 29 दिन कोमा में थीं, बोलीं- फिर चमत्कार हुआ और मैं...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bgV8Rsy
comment 0 Comments
more_vert