<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG, Edgbaston Test Live:</strong> भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले जा रहे पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट में दूसरे दिन बारिश (rain Probability) के आसार हैं. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक यहां 80% बारिश के आसार जताए गए हैं. कुल 3 से 4 घंटे हल्के या तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि मैच के पहले दिन भी बारिश के चलते करीब एक घंटे खेल रोका गया था. बारिश के कारण पहले दिन के खेल में 17 ओवर कम फेंके गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऋषभ पंत ने जड़ा शतक</strong></p> <p style="text-align: justify;">एजबेस्टन टेस्ट के पहले दो सेशन इंग्लैंड के नाम रहे थे. भारत ने एक समय सिर्फ 98 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी करके भारत को संकट से उबार दिया. पंत ने 146 रन बनाए. पहले दिन स्टम्प्स के समय रविंद्र जडेजा 83 और मोहम्मद शमी 00 पर नाबाद लौटे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले दिन ऐसा रहा था खेल</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहले दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत के 98 रन तक पहुंचते-पहुंचते ही 5 विकेट चटका दिए. यहां से ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 222 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला. पंत ने 111 गेंद पर 146 रन की पारी खेली. वहीं जडेजा पहले दिन का खेल खत्म होने पर 83 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. पहले दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 338 रन बनाए.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vdYewbB
comment 0 Comments
more_vert