<p style="text-align: justify;"><strong>75 Inch Smart TV On Amazon:</strong> अमेजन की डील में Vu के 75 इंच के टीवी पर सबसे शानदार ऑफर आया है. इस टीवी पर सीधे 50 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट है. 75 इंच के इस टीवी में 40 वॉट के स्पीकर लगे हैं जिनसे घर पर ही मूवी हॉल का फील ले सकते हैं. जानिये इस टीवी की डील प्राइस और फीचर्स की डिटेल</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/SchDXve Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/r1F5BCa" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Vu 190 cm (75 inches) Premium Series 4K Ultra HD Smart Android QLED TV 75QPC (Charcoal Grey) (2022 Model) </strong></p> <p style="text-align: justify;">टीवी की कीमत है 150,000 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 33% का डिस्काउंट. जिसके बाद इसे 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी पर सीधे 45,000 रुपये की बचत है. Citibank कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 हजार रुपये या 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट है. सिटी बैंक के कार्ड से EMI कराने पर 1,750 रुपये तक का कैशबैक है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/MNSp0GJ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या खास है इस टीवी में</strong><strong>?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>मैच देखने के लिये इसमें क्रिकेट मोड दिया है और गेमिंग के लिये इसमें गेम मोड दिया है. आपके टीवी देखने को ईजी बनाने के लिये इसमें वॉइस सर्च का फीचर है</li> <li>टीवी में खास सिनेमेटिक व्यू है और बेहतरीन साउंड के साथ 4K सिनेमेटिक वीडियो का मजा उठा सकते हैं. बड़े साइज की स्क्रीन पर क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर देखने के साथ पावरफुल स्पीकर से घर में ही सिनेमाहॉल जैसे फील आता है.</li> <li>टीवी में साउंड बार वाली क्वालिटी के स्पीकर दिये हैं. टीवी मेम 40 वॉट के 2 Master और 2 Tweeter स्पीकर लगे हैं जिनमें DTS Virtual X Surround है.</li> <li>एयर स्लिम डिज़ाइन वाले इस टीवी का रेसोल्यूशन क्रिस्टल 4K UHD है और इसका बेजल लेस डिजायन है. इस टीवी में 178 Degree वाइड एंगल व्यू एंगल है. इसके डिस्प्ले Pixelium ग्लास टेक्नॉलोजी है जिससे वीडियो और क्लीयर दिखती हैं.</li> <li>कनेक्टिविटी के लिये सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल के लिए 4 HDMI पोर्ट है. हार्ड ड्राइव या दूसरे USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट दिया गया है.</li> <li>स्मार्ट टीवी वाले सारे लेटेस्ट फीचर हैं साथ ही प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, Zee5 जैसे सभी प्राइम एप देख सकते हैं. इसमें टैप व्यू , PC मोड , यूनिवर्सल गाइड, वेब ब्राउज़र और स्क्रीन मिररिंग का भी फीचर है.</li> <li>टीवी पर 1 साल की वारंटी है और पैनल पर 2 साल की वारंटी है. टीवी पसंद ना आने या कुछ खराब होने पर 10 दिन में रिप्लेसमेंट की सुविधा है. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Amazon Deal On Vu 190 cm (75 inches) Premium Series 4K Ultra HD Smart Android QLED TV 75QPC (Charcoal Grey) (2022 Model) " href="
https://amzn.to/3bGNvrG" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Vu 190 cm (75 inches) Premium Series 4K Ultra HD Smart Android QLED TV 75QPC (Charcoal Grey) (2022 Model) </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vdYewbB
comment 0 Comments
more_vert