
<p><strong>Akshay Kumar In Koffee With Karan 7:</strong> करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो कॉफी विद करण 7 <strong>(Koffee with karan 7)</strong> इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. शो के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) नजर आई थीं. गुरुवार को टेलीकास्ट हुए इस एपिसोड में अक्षय और समांथा ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशन कई मुद्दों पर खुलकर बात की और कई खुलासे भी किए. दोनों ने शो में खूब रंग जमाया. करण जौहर ने भी दोनों सितारों से खुलकर और जमकर सवाल पूछे जिसका अक्षय और समांथा ने पूरा साफगोई से जवाब भी दिया. </p> <p><strong>क्यों बॉलीवुड से आगे निकली साउथ फिल्म इंडस्ट्री:</strong></p> <p>बता दें अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं जिनके हाथों में कभी फिल्मों की कमी रही ही नहीं. आने वाले दिनों में भी अक्षय की तमाम फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. जल्द ही वो फिल्म रक्षाबंधन में नजर आने वाले हैं. अक्षय अपने काम को लेकर काफी गंभीर और पंचुअल रहते हैं और यही उनकी सफलता का राज भी है. करण जौहर ने शो के दौरान ओमैक्स की पैन इंडिया नंबर 1 स्टार की लिस्ट दिखाई. इस लिस्ट में विजय, जूनियर एनटीआर, प्रभास और अल्लू अर्जुन समेत 10 स्टार्स के नाम शामिल थे और बॉलीवुड से इकलौते एक्टर अक्षय कुमार का नाम था इस लिस्ट में शामिल था.</p> <p><strong>कॉफी विद करण में अक्षय कुमार ने खोले कई राज: </strong></p> <p>इस लिस्ट को देख अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं ये कहूंगा कि हमको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. हिंदी सिनेमा में ऐसे एक्टर्स हैं जो दो तीन स्टार्स वाली फिल्म नहीं करना चाहते हैं लेकिन साउथ में ऐसा नहीं है. यहां मैंने खुद एक फिल्म प्रोड्यूस की लेकिन यहां एक्टर दो हीरो वाली फिल्म नहीं करते. अक्षय कुमार ने माना कि यही वजह है कि लिस्ट में हम नहीं बल्कि साउथ स्टार्स हमसे आगे हैं.'</p> <p>पैन इंडिया बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नाम एक नंबर पर है वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. समांथा फिल्म 'पुष्पा' के गाने ऊं अंटावा से पैन इंडिया स्टार बन गई हैं. इस गाने के बाद से बॉलीवुड फिल्मों में भी उनकी भारी मांग हो गई है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="Liger ट्रेलर लॉन्च पर हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की Ranveer Singh ने उड़ाई खिल्ली, जानिए भरी महफिल में क्या कह गए एक्टर" href="
https://ift.tt/xHRJMv1" target="">Liger ट्रेलर लॉन्च पर हवाई चप्पल में पहुंचे Vijay Deverakonda की Ranveer Singh ने उड़ाई खिल्ली, जानिए भरी महफिल में क्या कह गए एक्टर</a></strong></p> <p><strong><a title="Koffee With Karan 7: अक्षय कुमार ने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को दी शादी की ये खास सलाह, जानकर आप भी करेंगे इस पर अमल" href="
https://ift.tt/xBmYzhI" target="">Koffee With Karan 7: अक्षय कुमार ने आलिया भट्ट-रणबीर कपूर को दी शादी की ये खास सलाह, जानकर आप भी करेंगे इस पर अमल</a></strong></p> <p> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XbMxeUG
comment 0 Comments
more_vert