MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Booster Dose लेने के लिए फिर रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं, प्राइवेंट सेंटर्स इतना ले सकेंगे चार्ज

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Covid-19 Booster Dose:</strong> केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज देने की अनुमति दे दी है. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के ये प्रीकॉशन या बूस्टर डोज सिर्फ निजी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होंगी. इसकी शुरुआत रविवार यानी 10 अप्रैल से होगी. इससे पहले आज शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव 18-59 आयु वर्ग के लिए प्रकॉशन डोज के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्वास्थ्य सचिवों की बैठक की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले से ही CoWIN पर हैं पंजीकृत</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रीकॉशन डोज उसी वैक्सीन की होगी जिसका इस्तेमाल पहली और दूसरी डोज के लिए किया गया है. वहीं, प्रीकॉशन डोज के लिए किसी नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सभी लाभार्थी यानी पहली और दूसरी डोज ले चुके पहले से ही CoWIN पर पंजीकृत हैं. सरकार का कहना है कि निजी टीकाकरण केंद्र वैक्सीनेशन के लिए सेवा शुल्क के रूप में अधिकतम 150 रुपये तक ही चार्ज कर सकते हैं, जो टीके की लागत से अधिक है. ये प्रीकॉशन डोज 18 साल से ज्यादा उम्र के उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद 9 महीने पूरे हो चुके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेहतर सुरक्षा देता है बूस्टर डोज</strong></p> <p style="text-align: justify;">बूस्टर डोज कोविड-19 के खिलाफ बेहतर सुरक्षा देता है. कोरोना से बचाव के लिए पहली और दूसरी डोज भी प्रभावी है, लेकिन समय के साथ कम प्रभावी हो सकती हैं, खासकर वरिष्ठ नागरिकों में. वहीं, समय-समय पर कोरोना वायरस के नए स्वरूप सामने आ रहे हैं. ऐसे में बूस्टड डोज इससे बचाव में मदद कर सकता है. 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से अधिक आयु वाले लोगों को दी गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाक संसद में हाई वोल्टेज ड्रामा, चले जुबानी तीर, अब तक क्या-क्या हुआ?&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/FNf9brY" target=""><strong>अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले पाक संसद में हाई वोल्टेज ड्रामा, चले जुबानी तीर, अब तक क्या-क्या हुआ?</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;Russia Ukraine War: यूक्रेन के जिस रेलवे स्टेशन पर गिरी थी मिसाइल, उस पर रूसी भाषा में लिखा था- ये बच्चों के लिए&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/w7atbDq" target=""><strong>Russia Ukraine War: यूक्रेन के जिस रेलवे स्टेशन पर गिरी थी मिसाइल, उस पर रूसी भाषा में लिखा था- ये बच्चों के लिए</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/cyLWu5e