
<p style="text-align: justify;"><strong>Khuda Haafiz 2 Controversy:</strong> बॉलीवुड सुपरस्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की अपकमिंग फिल्म खुदा हाफिज 2 रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है. दरअसल फिल्म के सॉन्ग हक हुसैन को लेकर शिया मुस्लिम सयुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है. जिसकी वजह से खुदा हाफिज चैप्टर 2 (Khuda Haafiz 2) के लिए एक नयी मुसीबत सामने आ गई है. ऐसे में फिल्म मेकर्स को इस गानों को लेकर माफी मांगनी पड़ी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरा मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल हाल ही में विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज 2 का हक हुसैन गाना रिलीज किया गया था. इस गाने को देखकर शिया समुदाय के लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. उनके मुताबिक गाने में हुसैन शब्द का प्रयोग और दर्शाए गए सीन्स आपत्तिजनक हैं. ऐसे में अब इस फिल्म के मेकर्स ने माफी मांगते हुए एक नोट लिखा है. खुदा हाफिज 2 के मेकर्स की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस नोट में लिखा गया है कि हम शिया समुदाय के लोगों के माफी मांगते हैं. हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. हमारी फिल्म के गाने हक हुसैन के अंदर बदलाव किया जाएगा. सेंसर बोर्ड के नेतृत्व में गाने के बोल हक हुसैन की जगह हक जूनून होंगे. साथ ही गाने के अंदर ब्लैड और मातम जंजीर के सीन्स में भी फेरबदल किया जाएगा. <br /><img src="
https://ift.tt/lE0RZbm" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>हक हुसैन गाने में होगा बदलाव </strong></p> <p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं खुदा हाफिज चैप्टर 2 (Khuda Haafiz 2) के हक हुसैन (Haq Hussain) गाने के लिरिक्स के बदलाव करते हुए करते मेकर्स ने यह भी कहा है कि इस गाने के माध्यम से हम सिर्फ इमाम हुसैन की गौरव की गाथा को दिखाना चाहते थे. ऐसे में किसी भी प्रकार की धार्मिक भावना के खिलाफ जाना हमारा उद्देश्य नहीं था. ऐसे में सिया सुमदाय से हम वादा करते हैं कि रिलीज से पहले इन सभी आपत्तियों को पूरी बदल दिया जाएगा. मालूम हो कि खुदा हाफिज 2 आने वाली 8 जुलाई को रिलीज कर दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Dharavi Bank: मुंबई के धारावी इलाके की दिखेगी हलचल, सुनील शेट्टी-विवेक ओबेरॉय का होगा हैरान कर देने वाला किरदार" href="
https://ift.tt/2m8194G" target="">Dharavi Bank: मुंबई के धारावी इलाके की दिखेगी हलचल, सुनील शेट्टी-विवेक ओबेरॉय का होगा हैरान कर देने वाला किरदार</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Taapsee Pannu New Project: साउथ की क्वीन सामंथा ने मिलाया तापसी पन्नू से हाथ, इस प्रोजेक्ट में साथ में करेंगी काम" href="
https://ift.tt/xflMLc8" target="">Taapsee Pannu New Project: साउथ की क्वीन सामंथा ने मिलाया तापसी पन्नू से हाथ, इस प्रोजेक्ट में साथ में करेंगी काम</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/gFnWrdl
comment 0 Comments
more_vert