अमित शाह बोले- 'तेलंगाना सरकार की कार KCR के पास, लेकिन स्टीयरिंग चला रहे ओवैसी', तांत्रिक का भी किया जिक्र
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Meeting:</strong> हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP National Executive Meeting) के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्र शेखर रॉव (Telangana CM K. Chandrashekar Rao) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केसीआरप आरोप लगाया कि अलग तेलंगाना राज्य की मांग इसके विकास को लेकर की गई थी. लेकिन केसीआर (KCR) नहीं चाहते की तेलंगाना का विकास हो. अमित शाह ने केसीआर पर तेंलगाना के युवाओं के साथ छल करने का आरोप लगाया.</p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा कि, "केसीआर ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) का बंटवारा करवाया और कटुता के बीज बोए. जिसके कारण आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों के संबंध में मिठास की बजाय कड़वाहट है." अमित शाह ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि, "उन्हें तेलंगाना की जनता को हिसाब देना होगा. शाह ने कहा केसीआर को तेलंगाना के युवाओं के लिए रोजगार की कोई चिंता नहीं है, उन्हें केवल अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओवैसी और पार्टी के चिह्न को लेकर कसा तंज</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि केसीआर की पार्टी का चिह्न 'कार' है. उन्होंने टीआरएस (TRS) के पार्टी चिह्न पर निशाना साधते हुए कहा कि केसीआरी की गाड़ी का स्टीयरिंग असदुद्दीन ओवैसी (Asadudding Owaisi) के पास है. ओवैसी जैसा चाहते हैं वैसा ही तेलंगाना में होता है. उन्होंने कहा कि केसीआर की सरकार केसीआर की बजाय ओवैसी चला रहे हैं. शाह ने कहा अगर ओवैसी जैसा नेता किसी सरकार को चलाएगा तो प्रदेश का विकास कैसे हो सकता हैं?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केसीआर को ओवैसी से डर लगता है</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह ने कहा कि अगर सरदार पटेल नहीं होते तो आज हैदराबाद भारत का हिस्सा ना होता. केसीआर को ओवैसी से डर लगता है, इसलिए वो हैदराबाद विमोचन दिवस नहीं मनाते. शाह ने कहा कि जिस दिन तेंलगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी, उस समय हम डंके की चोट पर हैदराबाद विमोचन दिवस जरूर मनाएंगे. शाह ने कहा हम किसी से नहीं डरते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तांत्रिक के कहने पर नहीं जाते सचिवालय</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि वह कभी भी सचिवाल नहीं जाते. शाह ने इसके पीछे वजह बताई कि किसी तांत्रिक ने केसीआर को सलाह दी है कि अगर तुम सचिवालय जाओगे तो मुख्यमंत्री की कुर्सी से हाथ धो बैठोगे. इसलिए केसीआर तांत्रिक की बात सुनकर सचिवालय नहीं जाते हैं. शाह ने कहा ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है जो किसी तांत्रिक के कहने पर सचिवालयन नहीं जाता. उन्होंने कहा जहां एक तरफ तो पूरा देश आगे बढ़ रहा है वहीं तेंलगाना पीछे जा रहा है. </p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Indigo Flights: इंडिगो के सैकड़ों कर्मचारियों ने बीमारी का बहाना बताकर क्यों ली छुट्टी, जानिए वजह" href="https://ift.tt/2tnupmC" target="">Indigo Flights: इंडिगो के सैकड़ों कर्मचारियों ने बीमारी का बहाना बताकर क्यों ली छुट्टी, जानिए वजह</a></strong></p> <p><strong><a title="Maharashtra: 'मध्यावधि चुनाव के लिए रहें तैयार, 6 महीने में गिरेगी शिंदे सरकार...', बहुमत परीक्षण से पहले बोले शरद पवार" href="https://ift.tt/ADJ2uEH" target="">Maharashtra: 'मध्यावधि चुनाव के लिए रहें तैयार, 6 महीने में गिरेगी शिंदे सरकार...', बहुमत परीक्षण से पहले बोले शरद पवार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/NucS8Ar
comment 0 Comments
more_vert