
<p style="text-align: justify;"><strong>Popular Chat Apps in India:</strong> आज के <span class="gmail_default"></span>तकनीकी के युग में मोबाइल से रिश्तेदारों और दोस्तों के संपर्क में रहना संभव हो पाया है. यह टॉप चैटिंग ऐप्स द्वारा संभव बनाया गया है जिन्हें आपके स्मार्टफोन पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. इन ऐप्स का इस्तेमाल करके, आप तुरंत मैसेज भेज सकते हैं या ऑडियो या वीडियो चैट भी कर सकते हैं. इनमें से अधिकतर ऐप्स पर चैटिंग मुफ्त है और इसलिए ये बहुत लोकप्रिय हैं. कुछ ऐप्स वॉयस और वीडियो चैट के लिए एक छोटी सी फीस लेते हैं. देश भर में और यहां तक कि विदेशों में भी रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ संपर्क बनाए रखने के लिए इनमें से किसी भी चैटिंग ऐप का आप इस्तेमाल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में टॉप 10 मुफ्त चैटिंग ऐप्स-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>वॉट्सऐप<br /></strong>WhatsApp भारत का सबसे पसंदीदा चैटिंग और मैसेजिंग ऐप है. देश भर में 200 मिलियन से अधिक महिलाएं और पुरुष एक दूसरे से बातचीत करने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. वॉट्सऐप एक इंस्टेंट मैसेंजर (IM) के रूप में शुरू हुआ, जो लोगों को दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो मैसेज से तुरंत कनेक्ट कर देता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फेसबुक मैसेंजर<br /></strong>फेसबुक के मैसेंजर और मैसेंजर लाइट इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स के बीच सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप हैं. आंकड़ों के अनुसार, भारत में 22 करोड़ से अधिक फेसबुक इस्तेमालकर्ता हैं. जबकि फेसबुक में इनबिल्ट चैट मोड है, मैसेंजर किसी से भी चैट करना संभव बनाता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्काइप<br /></strong>माइक्रोसॉफ्ट का स्काइप भी भारत में चैटिंग ऐप्स में काफी लोकप्रिय है. दरअसल, यह भारत में चैटिंग ऐप्स के टॉप लिस्ट में शामिल है. स्काइप टेक्स्ट चैटिंग, ऑडियो और वीडियो चैटिंग की सुविधा भी देता है. कई कंपनियां स्काइप के माध्यम से संभावित उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित करती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जियोचैट</strong><br />अगर आप Jio 4G Volte नेटवर्क से जुड़े हैं, तो यह सबसे अच्छा ऐप है. JioChat विभिन्न भारतीय भाषाओं के लिए और भारतीय स्माइली के साथ भी उपलब्ध है. आप JioChat से ऑडियो, वीडियो या टेक्स्ट चैट कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वाइबर</strong><br />Viber दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. Viber के पास वह सब कुछ है जो आप एक चैटिंग ऐप में खोजते हैं. Viber आपको टेक्स्ट संदेश भेजने, ऑडियो और वीडियो कॉल करने की अनुमति देता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हैंगआउट चैट<br /></strong>Hangouts चैट Google का प्रोडक्ट है. यह वर्तमान में केवल G Suite इस्तेमालकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वीचैट<br /></strong>वीचैट एक मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप है जो भारत में काफी लोकप्रिय है. यह आपको एसएमएस और एमएमएस, वॉयस और वीडियो कॉल जैसे टेक्स्ट के साथ बातचीत करने की सुविधा देता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेलीग्राम</strong><br />यदि आप एक बहुत ही विश्वसनीय और तेज चैटिंग ऐप की तलाश में हैं, तो टेलीग्राम को इस्तेमाल करें. यह आपको चैटिंग के लिए 100,000 से अधिक लोगों के साथ बड़े ग्रुप बनाने की सुविधा देता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हाइक<br /></strong>हाइक के भारत में ही 100 मिलियन से अधिक इस्तेमाल करने वाले हैं. हाइक 40 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइन <br /></strong>लाइन आपको एक साथ 200 लोगों तक चैट करने की अनुमति देता है. आप लाइन की मदद से मुफ्त ऑडियो और वीडियो चैटिंग का आनंद ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p class="article-title "><strong><a href="
https://ift.tt/YxqMmrb पर आपत्तिजनक फोटो या वीडियो को ऐसे करें रिपोर्ट और ब्लॉक</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AiHfjtI
comment 0 Comments
more_vert