
<p style="text-align: justify;"><strong>Kaartik Aaryan Upcoming Movies:</strong> अनीस बज्मी के डायरेक्शन में आई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiya 2) एक्टर के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बन चुकी है. ये फिल्म लोगों को इस कदर पसंद आई कि इसने बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम 250 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया.</p> <p style="text-align: justify;">भूल भुलैया 2 के ज़रिए कार्तिक आर्यन लोगों के दिलों में इस कदर छाए कि लोग अब उनकी आने वाली फिल्मों का इंतज़ार कर रहे हैं. तो चलिए हम आपको उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसके ज़रिए एक्टर बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाल मचाते दिखेंगे. वहीं कई रिपोर्ट्स में माना तो ऐसा भी जा रहा है कि इसके ज़रिए वो भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शहजादा (Shehzada)</strong></p> <p style="text-align: justify;">लिस्ट में पहला नाम है रोहित धवन के डायरेक्शन में आने वाली फिल्म ‘शहज़ादा’ (Shehzada) का. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री कृति सेनन नज़र (Kriti Sanon) आनी वाली हैं. ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज़ होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्रेडी (Freddy)</strong></p> <p style="text-align: justify;">कार्तिक आर्यन एक्ता कपूर की फिल्म ‘फ्रेडी’ (Freddy) में भी नज़र आने वाले हैं. ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म होने वाली है, जिसमें एक्टर के अपोज़िट अभिनेत्री ‘अलाया एफ’ (Alaya F) दिखेंगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैप्टन इंडिया (Captain India)</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगला नाम हैं हंसल मेहता की फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ (Captain India) का. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पायलट का किरदार निभाते नज़र आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>समीर विद्वांस की अगली फिल्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">समीर विद्वांस की अगली फिल्म में भी कार्तिक लीड रोल में नज़र आएंगे. पहले ये फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ (satyanarayan ki katha) के नाम से आने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसके टाइटल को बदलने का फैसला किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कबीर खान की अगली फिल्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में अगला नाम है ‘कबीर खान’ (Kabir Khan) के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म का. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने हाल ही में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Mika Di Vohti: मीका सिंह के स्वयंवर से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट, पहले से बॉयफ्रेंड होने का लगा आरोप" href="
https://ift.tt/7XO6Ect" target="_blank" rel="noopener">Mika Di Vohti: मीका सिंह के स्वयंवर से बाहर हुई ये कंटेस्टेंट, पहले से बॉयफ्रेंड होने का लगा आरोप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="‘अनुपमा’ की Rupali Ganguly को मोटापे की वजह से सुनने पड़े थे पड़ोसियों के ताने, अब एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा" href="
https://ift.tt/wX4NBzv" target="_blank" rel="noopener">‘अनुपमा’ की Rupali Ganguly को मोटापे की वजह से सुनने पड़े थे पड़ोसियों के ताने, अब एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/grWGLwT
comment 0 Comments
more_vert