
<p style="text-align: justify;"><strong>LSG vs RR:</strong> आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. इस मैच में राजस्थान ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए. लखनऊ को अब इस मैच को जीतने के लिए 179 रन बनाने होंगे. वहीं, राजस्थान के लिए यशस्वी ने 41 और देवदत्त 39 रनों की पारी खेली. हालांकि राजस्थान के बल्लेबाज़ आखिर में अच्छे से फिनिश नहीं कर पाए, जिस वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. वहीं LSG के तेज गेंदबाज ने जॉस बटलर को एक बार फिर शिकार बनाया.</p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 में आवेश खान ने जॉस बटलर को अब तक दो बार आउट किया है. इसी साल जब इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच हुआ था, तब आवेश खान ने पहली ही गेंद पर जॉस बटलर को आउट कर दिया था. उस मुकाबले में जॉस बटलर ने 11 गेंद पर 13 रन बनाए थे. वहीं आज के मैच में भी ऐसा ही हुआ. आज आवेश खान तीसरा ही ओवर लेकर आए. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने जॉस बटलर को पवेलियन भेजा दिया. बटलर ने छह गेंदों पर 2 रन बनाए. आवेश खान ने बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस साल आवेश खान ने जॉस बटलर को तीन गेंदें फेंकी, इसमें दो बार आउट किया है और एक भी रन नहीं दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 में जॉस बटलर का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने 13 मैच में 52.25 की औसत और 148.22 के स्ट्राइक रेट से अब तक 627 रन बनाए हैं. ऑरेज कैप की लिस्ट में बटलर पहले नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक और तीन शतक जड़े हैं. बटलर मौजूदा सीजन में अब तक 56 चौके और 37 छक्के लगा चुके हैं. ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल और तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/0yHkSZ8 vs RR: जायसवाल के 103 मीटर सिक्स पर सामने आया वसीम जाफर का रिएक्शन, बोले- चमीरा को क्यों मारा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/5a4Rl6z 2022: इन पांच विदेशी बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन रहा फीका, लिस्ट में कीवी कप्तान भी शामिल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YpuXxbl
comment 0 Comments
more_vert