Hanuman Chalisa Row: देवेंद्र फडणवीस का सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला- हनुमान चालीसा की शुरुआत हो चुकी है, अब होगा लंका दहन
<p style="text-align: justify;"><strong>Devendra Fadnavis Reply to Uddhav Thackeray:</strong> महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में रैली को संबोधित किया. लेकिन इस संबोधन से पहले उन्होंने अन्य बीजेपी नेताओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके साथ ही फडणवीस सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे. उन्होंने मंच से कहा कि अब हनुमान चालीसा की शुरुआत हो गई है, अब लंका का दहन जरूर होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीएमसी में फहराना है बीजेपी का भगवा - फडणवीस</strong><br />सीएम उद्धव ठाकरे की रैली का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा कि, कल उद्धव ठाकरे की सभा सोनिया गांधी को समर्पित थी, कांग्रेस जो भाषा RSS के लिए बोलती है वही भाषा उद्धव ठाकरे की थी. उन्होंने आगे बीएमसी चुनावों का भी जिक्र किया और कहा कि, बीएमसी की सत्ता पर अब बीजेपी का भगवा लहराना है. खास बात ये रही कि देवेंद्र फडणवीस ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की. हमार भाई-बहिन कहकर लोगों को संबोधित किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उद्धव ठाकरे को भी दिया जवाब</strong><br />फडणवीस ने आगे कहा कि, कल शिवसेना की मास्टर सभा नहीं लाफ्टर सभा थी. कल कौरवों की सभा थी, आज पांडवों की सभा है. उद्धव ठाकरे को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, लाठी गोली खाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे बोलते हुए गए थे...पिकनिक चलो कहते हुए नहीं. कार सेवकों का मजाक उड़ाने वालों को जवाब है कि जब भी जरूरत होगी जाएंगे. अब आपकी सत्ता का ढांचा गिराएंगे, वजनदार लोगों से संभल कर रहो. </p> <p style="text-align: justify;">पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा कि, हमारे मुख्यमंत्री देश के ऐसे सीएम होंगे जिन्होंने कभी देश के लिए बोला ही नहीं. 24 महीनों ने 53 संपत्ति तैयार हो गई, यशवंत यादव ने अपनी मां को 50 लाख की घड़ी दी. संभाजी राजे ने कहा था कि जान भी चली जाए लेकिन धर्म से समझौता नहीं करूंगा. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Manik Saha Exclusive: त्रिपुरा के नए सीएम मणिक साह बोले - बिप्लब देब ने किया अच्छा काम, हमें चुनाव की चिंता नहीं" href="https://ift.tt/dm9D6UJ" target="">Manik Saha Exclusive: त्रिपुरा के नए सीएम मणिक साह बोले - बिप्लब देब ने किया अच्छा काम, हमें चुनाव की चिंता नहीं</a></strong></p> <p><strong><a title="Rahul Gandhi in Chintan Shivir: चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी - कांग्रेस की तरह संवाद की छूट नहीं दे सकती बीजेपी और RSS" href="https://ift.tt/q7Pz0WA" target="">Rahul Gandhi in Chintan Shivir: चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी - कांग्रेस की तरह संवाद की छूट नहीं दे सकती बीजेपी और RSS</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/YpuXxbl
comment 0 Comments
more_vert