<p style="text-align: justify;"><strong>Ben Affleck Viral Photo:</strong> हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक संग शादी रचाई है. इन दिनों ये कपल अपने हनीमून के लिए पेरिस पहुंचा है. एक के बाद एक इनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में जेनिफर और बेन का एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों पार्क की एक बेंच पर एक दूसरे को गले लगाते और किस करते दिखाई दिए तो वहीं अब बेन एफ्लेक की एक फोटो देखने को मिल रही है जिसमें वो क्रूज पर बेसुध मुंह खोलकर सोते नजर आ रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बेन की ये फोटो पेरिस के उनके हनीमून के दौरान की है जब थकी हालत में वो क्रूज पर कुर्सी पे सोते नजर आए. बेन की इस फोटो को देख फैंस जमकर चुटकियां ले रहे हैं. एक ने लिखा है, 'हर आदमी को शांति की जरूरत होती है.' वहीं एक ने लिखा, 'ये मैं हूं अपने मैथ के इग्जाम के समय.' एक यूजर ने बेन के लिखा है, 'सो क्यूट.' </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/ZFRrM7T" /></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें जेनिफर लोफेज ने 24 जुलाई को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. शादी के बाद ये उनका पहला जन्मदिन है जिसे उन्होंने बेन के साथ मनाया. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर बिना कपड़ों में एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने अमेरिका के लास वेगास में हाल ही में शादी रचाई थी. इस जोड़ी ने लंबे समय तक ब्रेकअप कर लिया था और पिछले साल ही ये दोबार से रिलेशनशिप में आए. जेएलओ के नाम से मशहूर जेनिफर लोपेज ने अपना नाम भी बदल लिया है. अब वो जेनिफर एफ्लेक हो गई हैं. जेनिफर ने साल 2002 में बेन संग सगाई की थी. सगाई के एक साल बाद ही दोनों का ये रिश्ता टूट गया है और अब ये शादी के बंधन में बंध गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और बेन ने ब्रेकअप के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए थे. दोनों ने कहीं और शादी भी कर ली थी जिससे इनके बच्चे भी हैं. पिछले साल ही दोनों एक बार फिर नजदीक आए और अप्रैल में दोबारा इंगेजमेंट की. अपनी वेडिंग में सफेद गाउन में जेनिफर नजर आई थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bhojpuri Song: Anisha Pandey के आशिक को उसके दोस्तों ने दी सलाह, कहा - बुलाती है मगर जाने का नहीं" href="
https://ift.tt/z0Pl3un" target="">Bhojpuri Song: Anisha Pandey के आशिक को उसके दोस्तों ने दी सलाह, कहा - बुलाती है मगर जाने का नहीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Aamir Khan नहीं बल्कि ये स्टार था Ghajini के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानें क्यों कर दिया था फिल्म में काम करने से इनकार" href="
https://ift.tt/WH1r6A7" target="">Aamir Khan नहीं बल्कि ये स्टार था Ghajini के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानें क्यों कर दिया था फिल्म में काम करने से इनकार</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/q4S7uho
comment 0 Comments
more_vert