ABP C-Voter Survey: कैप्टन अमरिंदर के जुड़ने से पंजाब में बीजेपी को फायदा होगा? सर्वे में चौंकाने वाले जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP News Survey On Lok Sabha Election:</strong> 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए देश में अभी से सियासी जोड़तोड़ शुरु हो गया है. पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) सोमवार 19 सितंबर को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. इसी के साथ उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी बीजेपी (BJP) में विलय हो गया. </p> <p style="text-align: justify;">इन सबके बीच एबीपी न्यूज़-सी वोटर (ABP News-C Voter Survey) ने सर्वे किया कि कैप्टन अमरिंदर के जुड़ने से पंजाब में बीजेपी को फायदा होगा? दरअसल बीजेपी पंजाब में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने लगी हुई है. पंजाब विधानसभा चुनाव में अमरिंदर सिंह की पार्टी और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा. इस समय बीजेपी का पूरा फोकस पंजाब में संगठन को मजबूत करने में पर है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कैप्टन के बीजेपी में शामिल होने से पहले पंजाब में अकाली दल उनका पुराना साथी थी. बीजेपी और अकाली दल का करीब 23 सालों तक गठबंधन था. हालांकि, उस समय भी बीजेपी पंजाब में अकाली दल के जूनियर पार्टनर की ही भूमिका में रही.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से केवल 23 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था और जिसमें उसे केवल तीन सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. बीजेपी का वोट पर्सेंट तब 5.4 पर्सेंट था. इससे पहले 2012 के पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी को महज 12 सीटें मिली थी. </p> <p style="text-align: justify;">कैप्टन अमरिंदर के बीजेपी में शामिल होने को लेकर आम जनता क्या सोचती है? मतदाता बीजेपी की इस रणनीति के बारे में क्या सोचता है? यही जानने के लिए एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने वोटरों का मूड भांपने की कोशिश की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सर्वे में मिला ये जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद पंजाब में बीजेपी को इसका फायदा होगा इसे लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने त्वरित सर्वे किया. इस सर्वे के दौरान लोगों से पूछा गया कि क्या कैप्टन अमरिंदर के जुड़ने से पंजाब में बीजेपी को फायदा होगा? इसके जवाब में 53% लोगों ने हां में उत्तर दिया तो वहीं 47 % लोगों ने कहा कोई फायदा नहीं होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोट: abp न्यूज के लिए ये त्वरित सर्वे C-voter ने किया है. सर्वे के नतीजे लोगों की व्यक्तिगत राय पर आधारित हैं. इससे abp न्यूज का कोई लेना-देना नहीं है. इस सर्वे में </strong><strong>4361 लोगों से बात की गई है. </strong></p> <p><strong>इसे भी पढेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Ankita Bhandari Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी अंकिता भंडारी मर्डर केस की सुनवाई, CM धामी ने दिए निर्देश" href="https://ift.tt/ErWA7Rx" target="null">Ankita Bhandari Murder Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी अंकिता भंडारी मर्डर केस की सुनवाई, CM धामी ने दिए निर्देश</a></strong></p> <p><strong><a title="Lalu Vs Shah: नीतीश के साथ सोनिया गांधी से मिलने जाएंगे लालू यादव, बोले- सरकार जाने से शाह बौखलाए हुए हैं" href="https://ift.tt/N0w83lH" target="null">Lalu Vs Shah: नीतीश के साथ सोनिया गांधी से मिलने जाएंगे लालू यादव, बोले- सरकार जाने से शाह बौखलाए हुए हैं</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/g7bf6aV
comment 0 Comments
more_vert