
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railway Ticket Booking :</strong> अगर भारतीय रेलवे (Indian Railway) से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक जरूरी खबर है. आपको बता दे कि रेलवे समय-समय पर अपने सिस्टम को अपडेट करने का काम करती है. इस बारे में उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बयान जारी करके जानकारी दी है. दिल्‍ली पीआरएस की सेवा (Delhi PRS Service) 30 जुलाई की मध्यरात्रि से 31 जुलाई सुबह तक बंद रहेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अस्थाई तौर पर बंद रहेगी PRS Service </strong><br />उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कहा कि अपग्रेडेशन गतिविधियों के कारण दिल्‍ली पीआरएस (Delhi PRS) की सेवा में Reservation, Cancellation, Charting, Over the Counter Inquiry, Delhi PRS रेलगाड़ियों की इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं 30.07.2022 की रात्रि 11.45 बजे से 31.07.2022 की सुबह 04.45 बजे तक यानी 5 घंटे के लिए अस्‍थाई रूप से बंद रहेंगी. अपग्रेडेशन एक्टिविटीज के कारण कई बार पीआरएस सर्विस को अस्थाई तौर पर बंद करना पड़ता है. एक बार फिर किराये में रेलवे सीनियर सिटीजंस के लिए छूट की सुविधा देने पर विचार कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2,000 करोड़ रुपये का बोझ</strong><br />पिछले 2 दशकों में रेलवे रियायत (Railway Concession) को लेकर चर्चाये बनी हुई है, जिसे कई समितियों ने वापस लेने की सिफारिश की है. रेलवे ने जुलाई 2016 में बुजुर्गों के लिए रियायत वैकल्पिक दिया था. इसमें कई प्रकार के यात्रियों को 50 से अधिक प्रकार की रियायतों के कारण रेलवे पर हर साल लगभग 2,000 करोड़ रुपये का आर्थिक बोझ पड़ता है. वरिष्ठ नागरिको मिलने वाली रियायत कुल छूट का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले रेलमंत्री </strong><br />भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने लोगों को वरिष्ठ नागरिक रियायत को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश की थी, लेकिन यह सफल नहीं हुआ. पिछले सप्ताह रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा था कि रियायतें देने की लागत रेलवे पर भारी पड़ती है. उन्होंने कहा कि विभिन्न चुनौतियों के मद्देनजर वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी श्रेणियों के यात्रियों को रियायतें देने का दायरा बढ़ाना वांछनीय नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बदल जाएगी उम्र की सीमा</strong><br />रेलवे सूत्रों के अनुसार यह छूट केवल सामान्य और शयनयान श्रेणी (Relaxation for General and Sleeper Class Only) के लिए हो सकती है. उम्र की सीमा में भी बदलाव हो सकता है. किराये में छूट की सुविधा 70 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुहैया कराई जा सकती है. पहले 58 वर्ष की महिलाओं और 60 वर्ष के पुरुषों को यह सुविधा मिलती थी. रेलवे बोर्ड वरिष्ठ नागरिकों की रियायत के लिए आयु मानदंड में बदलाव करने और इसे केवल 70 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए मुहैया कराने पर विचार कर रहा है. यह रेलवे के बोझ को सीमित करेगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/xJn6UNX Silver Price: सोने चांदी के रेट में जबरदस्त तेजी, प्रति 10 ग्राम भाव में बढ़े 870 रुपये, सिल्वर भी उछली</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/7Z3irIL Rules: नौकरी छोड़ने के बाद बिना विड्रॉल के ईपीएफओ खाता हो जाता है निष्क्रिय! जानें PF से जुड़ा खास नियम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3cqVMmo
comment 0 Comments
more_vert