MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

KKR vs RR: श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, कोलकाता के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू, ऐसी है राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

sports news

<p><strong>KKR vs RR:</strong> आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 47वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना राजस्&zwj;थान रॉयल्&zwj;स से हो रहा है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में KKR ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. कोलकाता के लिए अनुकूल रॉय ने डेब्यू किया.</p> <p>वहीं, कोलकाता की टीम अपने पिछले 5 मैच हार चुकी हैं, ऐसे में अगर उन्हें प्लेऑफ में अपन जगह बनानी है तो उन्हें राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. वहीं राजस्थान ने इस सीजन में 6 मैचों में जीत हासिल की है और वो पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर हैं.&nbsp;</p> <p>गेंदबाज़ी करने के फैसले को लेकर बात करते हुए KKR के कप्तान श्रेयस ने कहा कि इस पिच पर पहले भी मैच हो चुका है. इसके अलावा यहां पर ओस की वजह से दूसरी पारी में मदद मिलेगी. टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने बताया कि अनुकूल रॉय और शिवम मावी को शामिल किया गया है.&nbsp;</p> <p>टॉस हारने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू ने कहा कि इसमें कुछ अलग नहीं है. हम आगे टॉस जीतने की कोशिश करेंगे. इस गेम में गलती की <span class="Y2IQFc" lang="hi">गुंजाइश बेहद कम होती है. इस वजह से हम बहुत ज्यादा बदलाव नहीं कर रहे हैं. टीम में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि टीम में करुण नायर की वापसी हुई है.&nbsp;</span></p> <p><strong>KKR की प्लेइंग XI:</strong> एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, अनुकूल रॉय, शिवम मावी&nbsp;</p> <p><strong>राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI:</strong> जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन</p> <div id="tw-target-rmn-container" class="tw-target-rmn tw-ta-container F0azHf tw-nfl"> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/DI13Cam 2022: रवि शास्त्री ने की ऋतुराज गायकवाड की तारीफ, कहा- 'उनके पास हर तरह के शॉट'</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/49S3WO0 vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ को 'फॉर्म' शब्द से हो गई है नफरत, 99 रनों की पारी के बाद बताया क्या है कारण</a></strong></p> </div> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL