
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG 1st ODI Cricket Score Live:</strong> इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे होगी. टीम इंडिया को हालांकि पहले वनडे में विराट कोहली के नहीं खेलने की वजह से तगड़ा झटका लगा है. वहीं इंग्लैंड की टीम स्टार खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया एक बार फिर से रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले सूर्याकुमार यादव को नंबर तीन पर जगह मिल सकती है. ऋषभ पंत नंबर चार पर खेलते नज़र आएंगे. श्रेयश अय्यर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का काम करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा फिनिशर के साथ ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाएंगे. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं. युजवेंद्र चहल के पास स्पिन गेंदबाजी की कमान होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रूट-स्टोक्स की होगी वापसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी. टेस्ट में शानदार फॉर्म दिखाने वाले जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय के साथ मिलकर ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आएंगे. जो रूट नंबर तीन पर खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की टीम को ओर मजबूती मिलने जा रही है. इतना ही नहीं मोर्गन के संन्यास लेने के बाद वनडे क्रिकेट में भी इंग्लैंड जोस बटलर की अगुवाई में अपने नए युग का आगाज करेगी.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TS1DGVf
comment 0 Comments
more_vert