
<p style="text-align: justify;"><strong>Sensex Market Cap:</strong> शेयर मार्केट (Stock Market) में जारी बिकवाली के बीच 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप (Market-Cap) में बीते सप्ताह 85,712.56 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>TCS का मार्केट कैप बढ़ा</strong><br />समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 36,694.59 करोड़ रुपये बढ़कर 14,03,716.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 32,014.47 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,39,872.16 करोड़ रुपये रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन कंपनियों को भी हुआ फायदा</strong><br />हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 12,781.78 करोड़ रुपये बढ़कर 5,43,225.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसके अलावा HDFC ने सप्ताह के दौरान 2,703.68 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 4,42,162.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 1,518.04 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,24,456.6 करोड़ रुपये रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>HDFC Bank और Infosys को हुआ नुकसान</strong><br />वहीं दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की बाजार हैसियत 3,399.6 करोड़ रुपये घटकर 8,38,529.6 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस (Infosys) की 5,845.84 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,17,944.43 करोड़ रुपये पर आ गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ICICI Bank समेत इन कंपनियों का भी गिरा मार्केट कैप</strong><br />आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का बाजार मूल्यांकन 28,779.7 करोड़ रुपये टूटकर 5,20,654.76 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 12,360.59 करोड़़ रुपये के नुकसान से 4,60,019.1 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में 961.11 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,91,416.78 करोड़ रुपये रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिलायंस रही पहले स्थान पर</strong><br />शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! 18 महीने के DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने कही ये बात" href="
https://ift.tt/URzJQeN" target="">7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! 18 महीने के DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट, सरकार ने कही ये बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Currency News: आपके पास भी है 100 रुपये का नोट तो पढ़ें ये जरूरी खबर, होगा लाखों का फायदा, जानिए कैसे?" href="
https://ift.tt/LyJqTXN" target="">Currency News: आपके पास भी है 100 रुपये का नोट तो पढ़ें ये जरूरी खबर, होगा लाखों का फायदा, जानिए कैसे?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WZMCrkK
comment 0 Comments
more_vert