
<p style="text-align: justify;"><strong>Fund Ka Funda:</strong> बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग उनके जन्म के साथ ही शुरू हो जाती है. कई माता-पिता तो बच्चे के जन्म के पहले ही सोचना शुरू कर देते हैं कि उसके आने वाले जीवन के लिए पैसों की जरूरत को कैसे पूरा करेंगे. अगर आपके घर भी नन्हा मेहमान आने वाला है तो ये जानना जरूरी है कि कैसे आप आगे चलकर बढ़ी हुई आर्थिक जरूरतों के साथ तालमेल बिठाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां पर वैल्यू रिसर्च के सीईओ धीरेंद्र कुमार आपको बताएंगे कि बच्चों के जन्म के बाद आप किन-किन निवेश विकल्पों का चुनाव कर सकते हैं और किनसे दूरी बना सकते हैं.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंश्योरेंस ULIP</strong><br />आमतौर पर आपको इंश्योरेंस और निवेश एक साथ मिक्स नहीं करना चाहिए. इंश्योरेंस कंपनियां चाइल्ड प्लान पेश करती हैं लेकिन इन्हें निवेश नहीं माना जा सकता है. बीमा और निवेश को एक साथ जोड़कर ना देखें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Term Plan</strong><br />बच्चों की आर्थिक, सुरक्षा के लिए माता-पिता को टर्म प्लान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि बच्चे के आते ही आपके लिए वित्तीय डिपेंडेंट आ जाता है. बच्चे के लिए उसके गार्जियन को पैसा निवेश करना शुरू कर देना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश</strong><br />म्यूचुअल फंड में आप एकमुश्त निवेश के जरिए भी बच्चों के लिए एकमुश्त निवेश कर सकते हैं. जैसे बच्चों के आने पर उपहार के रूप में संबंधी, मित्र पैसे देते हैं तो इस एकमुश्त राशि को आप म्यूचुअल फंड में डाल सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SIP में निवेश</strong><br />सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के रूप में आप बच्चों के लिए एक शानदार निवेश विकल्प चुन सकते हैं. ये दो तरीके से हो सकता है- एक तो आप अपने लिए निवेश करिए और दूसरा आप बच्चे के लिए नियमित तौर पर इंवेस्ट कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टॉक्स</strong><br />अगर आप लंबे समय के निवेशक बन सकते हैं तो स्टॉक्स में निवेश अवश्य कर सकते हैं. हम ट्रेडिंग की बात नहीं कर रहे बल्कि नियमित निवेश और लंबे समय के निवेश के लिए बात कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिक्स्ड डिपॉजिट</strong><br />बच्चे के जन्म पर अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो इसे बहुत बड़े अमाउंट का या सारा पैसा एक साथ लगाने की बजाए अलग-अलग इंवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिकरिंग डिपॉजिट</strong><br />अगर आप 2-4 साल के लिहाज से निवेश करना चाहते हैं तो बच्चों के लिए निवेश कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुकन्या समृद्धि योजना</strong><br />बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बहुत अच्छी योजना है और इसमें बच्चियों के बड़े होने तक अच्छा कोष इक्ट्ठा किया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">बच्चों वाली स्कीमों में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो इसमें भी बहुत बड़ा पैसा लगाने की जरूरत नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;">[yt]
https://www.youtube.com/watch?v=DagdAngQxJg[/yt]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/nw3k0KM Silver Rate: सोना करीब 450 रुपये सस्ता हुआ, जानें आपके शहर में किस रेट पर मिल रहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/r3paJfL Export: जेम्स और ज्वैलरी का एक्सपोर्ट जून में 21 फीसदी बढ़ा, जानें GJEPC ने क्या बताया कारण</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1TXpnW5
comment 0 Comments
more_vert