
<p style="text-align: justify;"><strong>Entertainment News Live Updates:</strong> ‘नाम गुम जाएगा’, ‘दिल ढूंढता है’ जैसे गीतों के लिए मशहूर गज़ल गायक भूपिंदर सिंह सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भूपिंदर सिंह का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में संदिग्ध पेट के कैंसर और कोविड-19 से संबंधित समस्याओं के कारण निधन हो गया था. वो 82 साल के थे. उनके निधन से सिनेमा जगत सकते में हैं और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">पांच दशक के लंबे करियर में गायक ने ‘दुनिया छुटे यार न छुटे’ (‘धर्म कांटा’), ‘थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान’ (‘सितारा’’), ‘दिल ढूंढता है’ (‘मौसम’), ‘नाम गुम जाएगा’ (‘किनारा’) जैसे कई प्रसिद्ध गीत दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के साथ गाया था.</p> <p style="text-align: justify;">प्रसिद्ध गायिका मिताली सिंह के अनुसार, उनके पति को मूत्र में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान वो कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. गायिका ने बताया, ‘‘सिंह को आठ से दस दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें पेशाब में किसी तरह का संक्रमण था. जांच के बाद पता लगा कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे. संदिग्ध पेट के कैंसर के कारण शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया, उन्हें कोविड-19 था.’’</p> <p style="text-align: justify;">गायक भूपिंदर सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "दशकों तक यादगार गीत गाने वाले श्री भूपिंदर सिंह जी के निधन से व्यथित हूं. उनके काम ने कई लोगों को प्रभावित किया. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. शांति.</p> <p style="text-align: justify;">अमृतसर में जन्मे गायक के परिवार में उनकी भारतीय-बांग्लादेशी पत्नी और एक बेटा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रसिद्ध गायक के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा, ‘‘भूपिंदर सिंह के निधन से हमने एक ऐसा कलाकार खो दिया है, जिनकी आवाज़ ने कई ग़ज़लों को अमर और अविस्मरणीय बना दिया. उनके गीत दर्शकों के मन में गूंजते रहेंगे.’’</p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9ycKRwZ
comment 0 Comments
more_vert