UP Election 2022: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता RPN सिंह, PM Modi और Amit Shah के लिए कही ये बात
<p style="text-align: justify;">पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता आरपीएन सिंह ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह की तारीफ भी की है. यूपी चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरपीएन सिंह अब बीजेपी छोड़कर गए स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्वीट में पीएम मोदी- शाह का किया जिक्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">आरपीएन सिंह ने अपने बीजेपी में जाने का ऐलान करते हुए ट्विटर पर लिखा, "ये मेरे लिए एक नई शुरुआत है. मैं माननीय प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3sJAiTn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> जी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए तत्पर हूं."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="und"><a href="https://t.co/b4SXdsQ0st">pic.twitter.com/b4SXdsQ0st</a></p> — RPN Singh (@SinghRPN) <a href="https://twitter.com/SinghRPN/status/1485895513731907585?ref_src=twsrc%5Etfw">January 25, 2022</a></blockquote> <blockquote class="twitter-tweet">बता दें कि आरपीएन सिंह भी पडरौना के रहने वाले हैं. जहां से स्वामी प्रसाद मौर्य आते हैं, जिन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर अखिलेश के साथ जाने का फैसला किया है. इस बार इन दोनों नेताओं की इस सीट से टक्कर देखी जा सकती है. आरपीएन सिंह ने कांग्रेस की नाराजगी को लेकर फिलहाल कुछ भी खुलकर नहीं बताया. यहां तक कि उनका नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी शामिल किया गया था. </blockquote> <blockquote class="twitter-tweet">ये भी पढ़ें - <br /><strong><a title="अजब यूपी की गजब सियासत: इन नेताओं का है बाप-बेटी-भाई-भाई का रिश्ता, कोई सपा में चमका रहा राजनीति, कोई बीजेपी सांसद" href="https://ift.tt/3fWLAOt" target="">अजब यूपी की गजब सियासत: इन नेताओं का है बाप-बेटी-भाई-भाई का रिश्ता, कोई सपा में चमका रहा राजनीति, कोई बीजेपी सांसद</a></strong></blockquote> <blockquote class="twitter-tweet"><a title="Election Top 10: यूपी में बीजेपी का बड़ा दांव, आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी, पढ़िए चुनाव से जुड़ी 10 खबरें फटाफट" href="https://ift.tt/3AsWNjs" target="">Election Top 10: यूपी में बीजेपी का बड़ा दांव, आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी, पढ़िए चुनाव से जुड़ी 10 खबरें फटाफट</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2Y4VX99
comment 0 Comments
more_vert