Delhi: केजरीवाल सरकार और LG का झगड़ा और बढ़ा, वन महोत्सव के समापन कार्यक्रम में जबरन PM मोदी के पोस्टर लगाने का आरोप
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Gopal Rai on Modi Posters:</strong> दिल्ली में केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) और उपराज्यपाल (LG) के बीच फिर से झगड़ा बढ़ गया है. दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में पीएम मोदी के पोस्टर लगाए जाने के आरोप लगाए गए हैं. केजरीवाल सरकार का आरोप है कि वन महोत्सव (Van Mahotsav) को लेकर दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में जबरन पीएम मोदी (PM Modi) के पोस्टर लगाए गए. आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम से पहले PM मोदी के पोस्टर लगाए और कहा कि बैनर हटाया तो कार्रवाई होगी. </p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली सरकार का 'वन महोत्सव' कार्यक्रम था, जिसमे CM केजरीवाल और LG वीके सक्सेना दोनों को आना था. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि हम झगड़ा नहीं चाहते, सरकारी कार्यक्रम को पॉलिटिकल बनाया गया, इसलिए सीएम और मैं दोनों नहीं जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली सरकार और LG का झगड़ा फिर बढ़ा</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में कल रात पीएमओ के निर्देश पर पुलिस भेजी गई. पुलिस ने स्टेज कब्जे में लिया और कार्यक्रम के बैनर की जगह पीएम मोदी की फोटो वाला बैनर लगाया गया. साथ ही कहा गया कि इसे हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली में 11 जुलाई से वन मोहत्सव का कार्यक्रम चल रहा था, जिसके तहत दिल्ली में वृक्षारोपण (Plantation Drive) का काम चल रहा था. आज वन महोत्सव का समापन था और असोला भाटी में इसे लेकर एक कार्यक्रम रखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोपाल राय ने क्या कहा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को ख़िलाफ़ केजरीवाल सरकार लगातार काम कर रही है. दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिये 2014 से वृक्षारोपण कार्यक्रम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हमारी सरकार ने 2 लाख 10 करोड़ पौधे अब तक लगाये है. इस साल 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य हमने रखा था. इसके लिये 11 जुलाई से सरकार ने वन महोत्सव की शुरूआत की थी. समापन कार्यक्रम में LG और CM दोनों को शामिल होना था, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कल रात प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर पुलिस की टीम भेजी गयी. पूरे पंडाल को क़ब्ज़े में ले लिया गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी को क्यों लग रहा डर?- गोपाल राय</strong></p> <p style="text-align: justify;">गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा, पहले हमने जो बैनर तैयार किया था, उसमें CM और LG की तस्वीर लगी थी, लेकिन इसे पुलिस की मदद से बाद में हटाकर इसे पीएम मोदी (PM Modi) की तस्वीर से बदल दिया गया. पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा देना है, बैनर लगाना नहीं. पुलिस ने पूरे इलाक़े को अपने कब्जे में ले रखा है. पता चला है कि अरविंद केजरीवाल की दो तस्वीरें वहां लगी थी, उसे भी फाड़ दिया गया है. गोपाल राय ने सवाल के लहजे में पूछा कि आखिर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पीएम मोदी को क्यों डर लग रहा है? पहले सिंगापुर नहीं जाने दिया और अब इस तरह से कार्यक्रम को अपने कब्जे में ले लिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Breaking News Live: केजरीवाल का बड़ा एलान, 5 साल में 20 लाख रोजगार के साथ राजधानी दिल्ली को बनाया जाएगा फूड हब" href="https://ift.tt/8MikRyb" target="">Breaking News Live: केजरीवाल का बड़ा एलान, 5 साल में 20 लाख रोजगार के साथ राजधानी दिल्ली को बनाया जाएगा फूड हब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Flag Code Change: मोदी सरकार ने Flag Code में किया बड़ा बदलाव, अब दिन-रात कभी भी फहराया जा सकेगा राष्ट्रध्वज" href="https://ift.tt/hO7jvto" target="">Flag Code Change: मोदी सरकार ने Flag Code में किया बड़ा बदलाव, अब दिन-रात कभी भी फहराया जा सकेगा राष्ट्रध्वज</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/sfbkOJL
comment 0 Comments
more_vert