
<p style="text-align: justify;">WWE ने 18 जून को रैपिड सिटी में सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) का आयोजन किया था. इसमें RAW और रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) दोनों रोस्टर के दिग्गजों ने भाग लिया था. इस शो के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और सैमी जेन (Sami Zayn) के बीच स्ट्रीट फाइट हुई. इसके अलावा भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) भी इस शो में एक्शन में दिखाई दिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व टैग टीम चैंपियन को दी मात </strong></p> <p style="text-align: justify;">सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) का सामना रॉबर्ट रूड से हुआ. इस मैच में वीर महान (Veer Mahaan) ने एक बार फिर से आसान जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने रॉबर्ट रूड को पूरी तरह से हराया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूर्व WWE चैंपियन की दी थी मात </strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि वीर महान ने RAW में वापसी करने के बाद अपने रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया है. इस दौरान उन्होंने हाल में ही पूर्व WWE चैंपियन रे मिस्टीरियो को मात दी है. इसके अलावा वो डॉमिनिक को भी हरा चुके हैं. लगातार मिली जीत के बाद ये साफ हो गया है कि WWE उन्हें लेकर काफी ज्यादा सतर्क है और वो उनके करैक्टर पर वर्क कर रहा है. ऐसे में वो जल्द ही किसी हाईप्रोफाइल फ्यूड का भी बन सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा उन्होंने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक को मात देने के बाद वो इस फ्यूड से आगे बढ़ सकते है और WWE उन्हें Money in The Bank PPV में भी बुक कर सकते हैं. जहां पर वो एक हील के रूप में नजर आ सकते हैं. फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें की तरह से आगे बुक करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/NXaRz5L Trophy 2022: सरफराज रन बनाने में सबसे आगे, विकेट लेने में मुलानी टॉप पर, देखें टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/WHv1h0C Games में हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे नीरज चोपड़ा, खराब मौसम के वजह से हुआ हादसा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hoApYL3
comment 0 Comments
more_vert