
<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh Khan Praises Alia Bhatt For Darlings:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले दिनों आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) का धमाके ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसे लेकर आलिया खूब तारीफें बटोर रही हैं. ‘डार्लिंग्स’ आलिया के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म हैं. अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी फिल्म के लिए आलिया के तारीफों के पूल बांधे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आलिया भट्ट ने एक ट्वीट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म के लिए उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा था कि ‘प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी पहली फिल्म. आप सबके साथ इसे शेयर करते हुए उत्साहित, नर्वस, रोमांचित और भावुक फील कर रही हूं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने डार्लिंग्स का ट्रेलर शेयर किया था. </p> <p style="text-align: justify;">आलिया के इसी ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने लिखा है-‘मैं भी थोड़ा चिंतित था कि आप मेरे साथ इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की पहली फिल्म की जिम्मेदारी शेयर कर रही हैं. शाहरुख ने आगे लिखा कि मैं फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हूं. लेकिन, मुझे लगता है कि हमारे पास एक शानदार फिल्म है और आप सब डार्लिंग्स की आत्मा और सनशाइन हैं.’</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Lil one I am also so anxious that u shared the responsibility of Eternal Sunshine Productions first film with me…that I will be biting my nails till it releases. But I feel we have a lovely film and u r the soul and sunshine of all things Darlings. <a href="
https://ift.tt/UaAC0vn> — Shah Rukh Khan (@iamsrk) <a href="
https://twitter.com/iamsrk/status/1551913788202369024?ref_src=twsrc%5Etfw">July 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि फिल्म डार्लिंग्स में शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आलिया की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. 'डार्लिंग्स’में आलिया के अलावा शेफाली शाह (Shefali Shah), विजय वर्मा ( Vijay Varma) और रोशन मैथ्यू भी लीड रोल में मौजूद हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="MTV Video Music Awards 2022: केंड्रिक लैमर, Lil Nas X और Jack Harlow को मिला 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..." href="
https://ift.tt/MjDrXdB" target="">MTV Video Music Awards 2022: केंड्रिक लैमर, Lil Nas X और Jack Harlow को मिला 7 कैटेगरी में नॉमिनेशन, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट...</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live: रणबीर की शमशेरा फ्लॉप! बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल और इमरजेंसी में 'अटल' बनेंगे श्रेयस तलपड़े" href="
https://ift.tt/y3D5nEI" target="">Entertainment News Live: रणबीर की शमशेरा फ्लॉप! बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल और इमरजेंसी में 'अटल' बनेंगे श्रेयस तलपड़े</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oH6O1cX
comment 0 Comments
more_vert