MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Hijab Row: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई का बड़ा फैसला, 3 दिन तक सभी हाईस्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka Hijab Row:</strong> हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बड़ा फैसला किया है. बोम्मई ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ये भी कहा है कि हम कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं छात्रों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं. मैंने स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया है कि छात्रों के बीच कोई झड़प न हो.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि बाहर के सभी संबंधित व्यक्तियों से भड़काऊ बयान न देने की अपील भी की गई है. सीएम ने ट्वीट के जरिए कहा कि मैं सभी छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों और कॉलेजों के प्रबंधन के साथ-साथ कर्नाटक के लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं. मैंने अगले तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है. सभी संबंधितों से सहयोग का अनुरोध है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I appeal to all the students, teachers and management of schools and colleges as well as people of karnataka to maintain peace and harmony. I have ordered closure of all high schools and colleges for next three days. All concerned are requested to cooperate.</p> &mdash; Basavaraj S Bommai (@BSBommai) <a href="https://twitter.com/BSBommai/status/1491003220357165060?ref_src=twsrc%5Etfw">February 8, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले कर्नाटक के कई भागों में कॉलेज में हिजाब पहनने के पक्ष और विरोध में तेज होते प्रदर्शनों के बीच राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. साथ ही कहा कि किसी को भी पुलिस को बल का प्रयोग करने को मजबूर नहीं करना चाहिए. राज्य के उडुपी, शिवमोगा, बागलकोट और अन्य भागों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में तनाव बढ़ने के चलते पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है और इसी बीच गृह मंत्री की यह चेतावनी आई है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, कर्नाटक उच्च न्यायालय में मंगलवार को उडुपी स्थित एक महाविद्यालय में हिजाब पहनने की अनुमति देने के लिए विद्यार्थियों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई होने की उम्मीद है. ज्ञानेंद्र ने कहा, ' आप (छात्र) सभी शिक्षित हैं, आपको अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा. कोविड-19 के दो साल बाद, इस साल ठीक तरह से कक्षाएं संचालित हो पा रही हैं. आगामी महीनों में परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और यह समय उसकी तैयारी का है.'</p> <p style="text-align: justify;">इन घटनाओं के पीछे धार्मिक ताकतों का हाथ होने की ओर इशारा करते हुए मंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, ' इस देश के बच्चे होने के नाते, हम सभी को भाइयों की तरह साथ खड़ा होना चाहिए. पोशाक समानता का प्रतीक है. शैक्षणिक संस्थान हमारे धार्मिक आस्था का पालन करने या हमारी वेशभूषा दिखाने का स्थान नहीं हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi Speech Highlights: सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें" href="https://ift.tt/lzIkrG1" target="_blank" rel="noopener">PM Modi Speech Highlights: सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम की वजह से भारत में फैला कोरोना', PM Modi पर NCP नेता Nawab Malik का पलटवार" href="https://ift.tt/0lxVLMJ" target="_blank" rel="noopener">'नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम की वजह से भारत में फैला कोरोना', PM Modi पर NCP नेता Nawab Malik का पलटवार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UD57KB6