UP Election 2022: यूपी के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र पर अखिलेश यादव का हमला, कहा - पिछले संकल्प पत्र पर दो मिनट का मौन भी रखना चाहिए
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP Sankalp Patra:</strong> यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अब सत्ताधारी बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जनता के सामने रखा. जिसके बाद दोनों ही दल अपने घोषणा पत्रों का जमकर प्रचार करने में जुट गए हैं. अब अखिलेश यादव ने बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर हमला बोला है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अखिलेश यादव ने पिछले संकल्प पत्र की दिलाई याद</strong><br />अखिलेश यादव ने ट्विटर पर बीजेपी के संकल्प पत्र को एक गल्प पत्र बताया. उन्होंने लिखा, "ये भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ नहीं… ‘गल्प पत्र’ है. भाजपा को अपने पिछले भूले-बिसरे संकल्प पत्र पर दो मिनट का मौन भी रखना चाहिए."</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: टू-व्हीलर वालों को एक लीटर पेट्रोल, ऑटो रिक्शा वालों को 3 किलो CNG फ्री, वचन पत्र में सपा का ऐलान" href="https://ift.tt/HqkVXTQ" target="">ये भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: टू-व्हीलर वालों को एक लीटर पेट्रोल, ऑटो रिक्शा वालों को 3 किलो CNG फ्री, वचन पत्र में सपा का ऐलान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जनता का भरोसा खो चुकी है बीजेपी - अखिलेश</strong><br />बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश ने बीजेपी के वादों को लेकर तंज कसा था. उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र जारी करने से ठीक पहले ट्विटर पर लिखा था कि, "जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं…वो घोषणा पत्र निकालें ,संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र…उप्र की जनता अब विश्वास नहीं करेगी. भाजपा भरोसा खो चुकी है. किसान लखीमपुर, महिला हाथरस,युवा इलाहाबाद,व्यापारी गोरखपुर व आम जनता कोरोना नहीं भूलेगी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के संकल्प पत्र में कई वादे</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने यूपी के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र में लव जिहाद पर सख्त सजा, एंटी टेररिस्ट कमांडों सेंटर, साइबर हेल्प डेस्क, कानपुर में लेदर पार्क, 10 लाख रोजगार, अन्नपूर्णा कैंटीन, मजदूरों को मुफ्त जीवन बीमा, दो एलपीजी सिलिंडर मुफ्त, स्कूटी और किसानों को मुफ्त बिजली जैसे वादे शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: किसी ने मुफ्त बिजली, किसी ने किया नौकरियों का वादा...बीजेपी-सपा के 'संकल्प' और 'वचन' की खास बातें" href="https://ift.tt/xJwKOoX" target="">ये भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022: किसी ने मुफ्त बिजली, किसी ने किया नौकरियों का वादा...बीजेपी-सपा के 'संकल्प' और 'वचन' की खास बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/UD57KB6
comment 0 Comments
more_vert