
<p style="text-align: justify;"><strong>Nutritious Flour Business:</strong> कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही लोग अपने खाने पीने का खास ख्याल रखने लगे हैं. आजकल लोग पौष्टिक खाने (Nutritious Flour) पर खास ख्याल रख रहे हैं. मार्केट में ऑर्गेनिक चीजों (Organic Foods) की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में आप अगर कोई नया बिजनेस खोलने प्लान बना रहे हैं तो आपको लिए हम एक शानदार बिजनेस प्लान (Business Plan) लेकर आए हैं. यह बिजनेस प्लान हैं पौष्टिक आटे का बिजनेस. रोटी एक ऐसी चीज है जो हर घर में बनती है. ऐसे में आप पौष्टिक आटे का बिजनेस करके हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आजकल बड़े शहरों से लेकर गांवों तक बहुत से लोग शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं. ऐसे में कई हेल्थ एक्सपर्ट उन्हें पौष्टिक आटे का खाने का सुझाव देते हैं. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि यह पौष्टिक आटा क्या है. हम आपको बताते हैं यह पौष्टिक आटा क्या है और यह किस तरह बनाया जाता है. इसके बिजनेस से आप कितनी कमाई कर सकते हैं. जानते हैं इस बिजनेस के सभी डिटेल्स (Nutritious Flour Details)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पौष्टिक आटा बनाने की प्रक्रिया</strong><br />पौष्टिक आटा सामान्य आटे से अलग होता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले नॉर्मल गेहूं को अंकुरित किया जाता है. इसके लिए गेहूं को 12 से 13 घंटे तक पानी में रखना पड़ता है और बाद में गेहूं को अंकुरित होने दिया जाता है. इसके बाद इसे सुखाकर 1 किलो गेहूं के आटे के साथ 150 ग्राम सहजन के पत्ते को डालकर पीसा जाता है. इसके साथ ही इसमें जई, मेथी का पाउडर मिलाकर यह आटा तैयार किया जाता है. इसमें दालचीनी का पाउडर और अश्वगंधा भी मिलाया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लागत और कमाई</strong><br />इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गेहूं पीसने की मशीन और कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी. इसमें आपको 1 लाख रुपये का खर्च लगेगा. इसके बाद आप इस यूनिट के जरिए 60 रुपये किलो तक का आटा बेच सकते हैं. हर महीने और इस बिजनेस से 40 से 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/79tXPAF Rules: बंद पड़े बैंक अकाउंट से भी पैसे निकाल सकते हैं आप, जानें इसका आसान तरीका</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/M7VFdz3 Holidays August 2022: अगस्त के महीने में बैंक कुल 13 दिन रहेंगे बंद, निपटाना है जरूरी काम तो जरूर चेक कर लें ये लिस्ट</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y79OsmI
comment 0 Comments
more_vert