MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Hardik Pandya: डेब्यू ओवर में ही इंटरनेशनल करियर को खत्म समझ बैठे थे हार्दिक पांड्या, बताया यहां तक पहुंचने में किसने की मदद

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs SA:</strong> हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस बार IPL में दमदार प्रदर्शन करते हुए पूरे 6 महीने बाद भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाई. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं. मंगलवार को वह टीम इंडिया के अभ्यास सत्र (Practice Session) से जुड़े. प्रैक्टिस सेशन में आने से पहले उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर अहम बयान दिया. उन्होंने उस शख्स का नाम बताया जिसकी मदद से वह यहां तक पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;">एसजी पॉडकास्ट पर हार्दिक पांड्या ने बताया, 'जिस तरह का मेरा इंटरनेशनल डेब्&zwj;यू हुआ था, मुझे लगा था कि मैं पहला क्रिकेटर हूं, जिसने पहले ओवर में 19 रन दे डाले. मुझे लगा कि शायद यह मेरा आखिरी ओवर हो सकता है. मगर मैं किस्मत वाला हूं कि माही भाई की कप्&zwj;तानी में खेला. उन्होंने मुझ पर काफी भरोसा जताया. इसी वजह से हमें इस स्&zwj;तर तक पहुंचने में मदद मिली.'</p> <p style="text-align: justify;">हार्दिक पांड्या ने बताया कि वह धोनी ही थे, जिन्होंने उनके अंदर विश्वास बढ़ाया. पांड्या बताते हैं, 'मेरे इंटरनेशनल करियर का तीसरा ही मैच था और माही भाई ने मुझसे कह दिया था कि तुम वर्ल्ड कप टीम में शामिल रहोगे. सिर्फ करियर के तीसरे मैच के बाद यह जान लेना कि वर्ल्ड कप टीम में मैं शामिल हूं, सपने के सच होने जैसा था.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात टाइटंस को हार्दिक ने बनाया चैंपियन</strong><br />हार्दिक (Hardik Pandya) ने IPL के इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल रहे. उन्होंने 44.27 की बल्लेबाजी औसत से 487 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट भी 131.26 का रहा. उन्होंने इस सीजन कुल 4 फिफ्टी जड़ी. इसके साथ ही वह गेंदबाजी में भी लाजवाब रहे. उन्होंने महज 7.27 रन प्रति ओवर खर्च किए और 8 विकेट झटके. IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में भी वह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. उनके इसी दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस IPL चैंपियन बनी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sunil Gavaskar के 10 हजारी बनने पर कपिल देव ने किया था खास इंतजाम, शराब बैन वाली जगह पर भी जुगाड़ लाए थे शैंपेन " href="https://ift.tt/0PSF2a9" target="">Sunil Gavaskar के 10 हजारी बनने पर कपिल देव ने किया था खास इंतजाम, शराब बैन वाली जगह पर भी जुगाड़ लाए थे शैंपेन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब " href="https://ift.tt/JjXbz7e" target="">Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4